राजस्थान में विधानसभा चुनाव-2018 के लिए शुक्रवार को प्रदेश के 199 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ. राजस्थान की 15वीं विधानसभा के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुई और शाम 5 बजे तक 71.85% मतदान दर्ज किया गया.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए 199 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक 72.14 प्रतिशत मतदान हुआ.
राजस्थान कांग्रेस ने चुनाव आयोग से 400 VVPAT खराब होने की शिकायत की. कांग्रेस ने मशीन खराब होने पर मतदान धीरे होने के चलते वोटिंग का समय बढ़ाने की मांग की है.
श्रीगंगानगर में मतदान के दौरान शांति भंग के मामले में तीन महिलाएं गिरफ्तार. अशोक नगर बी में पुलिस ने की कार्यवाही, मकान में वोटरों को पैसे बांटने के थे आरोप.
सीकर जिले के फतेहपुर में दो गुटों में झड़प के बाद एक बाइक को लगा गई आग. मौके पर पुलिस पहुंची. स्थित नियंत्रण में.
निर्वाचन विभाग के अनुसार दोपहर तीन बजे तक राजस्थान में 59.43 प्रतिशत मतदान हुआ.
बीकानेर के नोखा में मतदान के दौरान दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प.
मतदान के दौरान जयपुर के सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र के राकडी सोडाला में 3 साल के बच्चे को पागल कुत्ते में काटा.
भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में ईवीएम खराबी से एक घण्टे देरी से शुरू हो सका मतदान. हुरडा के भाग संख्या 278 पर बालिका यूपीएस में ईवीएम खराबी से हुई देरी, ईवीएम बदलकर चालू किया मतदान.
10 बजकर 22 मिनट तक 6.22 फीसदी हुआ मतदान दर्ज. पिछली बार हुई थी 75 फीसदी वोटिंग. इस बार 80 फीसदी वोटिंग का रखा है लक्ष्य.
10 बजकर 22 मिनट तक 6.22 फीसदी हुआ मतदान दर्ज. पिछली बार हुई थी 75 फीसदी वोटिंग. इस बार 80 फीसदी वोटिंग का रखा है लक्ष्य.
टोंक में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में तनातनी, मतदान के दौरान हुई तनातनी, टोंक विधानसभा क्षेत्र के रहीमपुरा की घटना.
बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने किया मतदान. पुत्र उदय और पुत्रवधू के साथ किया मतदान. आदर्श नगर के मतदान बुथ पर किया मतदान. साधु वासवानी स्कूल के बूथ पर किया मतदान.
अलवर किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम मशीन खराब होने से 9:45 बजे तक शुरू नहीं हुआ मतदान. खराब ईवीएम बदली गई लेकिन दूसरी ईवीएम भी नहीं हो पा रही चालू.
निर्वाचन विभाग ने जारी किया पहला अपडेट 6% वोटिंग का टेंटेटिव अपडेट. प्रदेश में वोटिंग अब धीरे-धीरे पकड़ रही है रफ्तार.
बाड़मेर में शांति पूर्ण मतदान जारी. जिले में 25 स्थानों पर VVPET मशीन खराब होने पर बदला गया. जिला प्रशासन कर रहा है पूरी तरह देखरेख.16 जगह पर EVM को भी बदला गया.
जयपुर के सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के श्याम नगर स्थित माय ऑन स्कूल में मतदान करने पहुंचे भारत वाहिनी पार्टी के अध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी. जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं घनश्याम तिवाड़ी.
राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और टोंक से प्रत्याशी सचिन पायलट ने जयपुर के जालूपुरा स्थित गौर विप्र सेकंडरी स्कूल में अपना वोट डाला.
सांसद रामचरण बोहरा ने भी डाला वोट. दुर्गापुरा स्थित राजकीय बालिका स्कूल में पहुंचकर बोहरा ने किया मतदान.
जयपुर में किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 56 पर ईवीएम खराब होने की सूचना. विधायक सुरेंद्र पारीक भी नहीं दे सके वोट. लोग कर रहे है मशीन ठीक होने का इंतज़ार.
दुनियाभर में मशहूर ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने राजस्थान चुनाव को लेकर अपनी कला के जरिए राजस्थान प्रदेश के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया है.
उदयपुर में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने मतदान से पहले शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना.
मतदान प्रक्रिया शुरू. कुल 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 4 करोड़ 74 लाख 37 हजार 761 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
राजस्थान की 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 2274 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इंडियन नेशनल कांग्रेस से 194, भारतीय जनता पार्टी से 199 उम्मीदवार, बहुजन समाज पार्टी से 189 प्रत्याशी मैदान में हैं.
राजस्थान में कुल 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 4 करोड़ 74 लाख 37 हजार 761 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से 2 करोड़ 47 लाख 22 हजार 365 पुरुष एवं 2 करोड़ 27 लाख 15 हजार 396 महिला मतदाता है.
राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर मतदान आज हो रहा है. अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का 29 नवम्बर को देहावसान हो गया है. अतः रिटर्निंग अधिकारी द्वारा वहां का चुनाव स्थगित कर दिया गया.
विधानसभा आम चुनाव-2018 के 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. ईवीएम और वीवीपैट मशीनों से होने वाले मतदान के जरिए करीब 4.74 करोड़ मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
राजस्थान में लोकतंत्र का महापर्व आज शुक्रवार को मनाया जा रहा है. राजस्थान की 15वीं विधानसभा के लिए मतदान प्रक्रिया 8 बजे शुरू होने वाली है. सुबह 8 से शाम 5 बजे तक प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों के लिए यह मतदान होगा.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मानवेंद्र सिंह उनके अच्छे दोस्त हैं. यह एक ऐसी मणि हैं जिसको भाजपा ने मिट्टी में गिरा दिया था, लेकिन कांग्रेस ने उसी मणि को उठा कर सोने में जड़ दिया है.
चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं विधानसभा क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कहा जा रहा है कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत मेरी जेब में रहते हैं.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दंग चरम पर है. सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चित्तौड़गढ़ में रैली की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बीकानेर में प्रेस कॉन्फ्रेंस दिया पाकिस्तान विस्तापितों के सवाल पर जवाब. स्वराज ने कहा, सताए और प्रताड़ित विस्थापित अल्पसंख्यकों को मिलेगी नागरिकता.
प्रतापगढ़ के अरनोद से में मतदान बहिष्कार की चेतावनी, चन्देरा को ग्राम पंचायत घोषित करने की कर रहे हैं मांग, एसडीएम बिंदुबाला राजावत पहुंची ग्रामीणों की समझाइश करने.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल प्रदेश के चुनावी दौरे पर, राहुल गांधी कल 4 जिलों में चुनावी सभाएं करेंगे
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चुनाव प्रचार के लिए पहुंची मनिया. अशोक शर्मा के पक्ष में कर रही जनसभा को सम्बोधित. राजाखेड़ा से प्रत्याशी है अशोक शर्मा और धौलपुर प्रत्याशी शोभारानी भी मौजूद हैं.
विधानसभा आम चुनाव 2018 व्यय लेखों का विवरण प्रस्तुत नहीं करने पर 18 प्रत्याशियों को नोटिस जारी
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे मानपुरा माचेड़ी (जयपुर की आमेर विधानसभा क्षेत्र). केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ भी मौके पर मौजूद.
पीएम मोदी ने कोटा में कहा, हाड़ौती ने बीजेपी का हमेशा साथ दिया. यहां पीएम ने सीएम वसुंधरा राजे की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने बेहतर काम किया है.
धौलपुर में राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस बौखलाहट में है, कांग्रेसी देश के प्रधानमंत्री की जात पूछने लगे हैं.
नागौर के मकराना में योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देती है नक्सलवाद को बढ़ावा, कांग्रेसी नक्सलवादियों को बता रहे हैं क्रांतिकारी.
देश की आजादी के बाद इस प्रधानसेवक को सेवा करने का मौका दिया. उनकी चार पीढ़ी और चायवाले के चार साल.
मोदी ने भीलवाड़ा में भी उठाया जाति का मुद्दा. कहा, कांग्रेस पार्टी के चुनाव में मुद्दे क्या हैं ? मोदी की जाति क्या है? मोदी का बाप कौन है? ये शोभा देता है क्या?
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ माओवादी हमले में प्रदेश के जवान के शहीद होने का जिक्र भी किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की पिछली सरकारों पर निशाना साधा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भीलवाड़ा में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. जनसभा में वीरों की धरती को नमन करते हुए महाराणा प्रताप को किया याद.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भीलवाड़ा पहुंचे. सुखाड़िया स्टेडियम में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में सभा करेंगे संबोधित.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 बजे पहुंचेंगे भीलवाड़ा. सुखाड़िया स्टेडियम में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में सभा करेंगे संबोधित.
बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती आज राजस्थान दौरे में सूरजगढ़ (झुंझुनूं) और आमेर (जयपुर) में जनसभाएं करेंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोटा पहुंचेंगे. यहां दशहरा मैदान में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. करीब 3:15 बजे कोटा पहुंचने का कार्यक्रम हैं.
अजमेर से में गरीब नवाज की दरगाह में जियारत के बाद मेयो कालेज पहुंचे राहुल गांधी. यहां से हेलीकॉप्टर से पुष्कर जाने का कार्यक्रम.
धौलपुर में बीजेपी प्रत्याशी शोभारानी कुशवाह और समर्थकों पर हुआ हमला. सदर थाना क्षेत्र के गांव झील का पुरा में हुआ हमला, फायरिंग लाठी भाटा जंग में आधा दर्जन लोग के घायल होने की सूचना.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट का जज कांग्रेस की राय के मुताबिक काम नहीं करता है तो ये सुप्रीम कोर्ट के जो वकील कांग्रेस ने राज्यसभा मे बैठाये हैं, वो न्यायमूर्तियों के खिलाफ महाभियोग ला कर डराने धमकाने का काम करते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन खत्म, पीएम ने मंच बुलाए बीजेपी के स्थानीय उम्मीदवार, जनता से बीजेपी के उम्मीदवारों को विजयी बनाने का किया आह्वान.
मोदी ने कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप. सुप्रीम कोर्ट का कोई जज उनके अनुरुप काम नहीं करता है तो सुप्रीम कोर्ट के वकील जो कांग्रेस ने राज्यसभा में बैठाए हैं वो देश के न्यायमूर्तियों को डराने-धमकाने का काम करते हैं.
राजस्थान की जनता फिर इतिहास रचने वाली है. राजस्थन में फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
मोदी ने बीकानेर से कांग्रेस उम्मीदवार बीडी कल्ला के वायरल वीडियाे का भी जिक्र किया.
जाति को लेकर बयान पर मोदी ने कहा, सबका साथ सबका विकास. बोलने वाले कोई भी हो, बुलवाने वाले नामदार ही होते हैं. कांग्रेस वालों ने हिंदुस्तानो तोड़ा है. उन्होंने कहा, बीजेपी के संस्कार और उसूल अलग हैं. भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है.
कांग्रेस के डॉ.सीपी जोशी के जाति वाले बयान पर पीएम मोदी का पलटवार. मोदी ने कहा- क्या जाति से चलेगी राजनीति?
पीएम ने कहा... मोदी की जात कौन सी है? उन्होंने जनता से पूछा.. क्या आप मोदी की जात पूछ कर वोट देंगे?
अलवर से राजस्थान चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रहा हूं, तो ये गौरव की धरती है, यह अहंकार को चूर चूर करने वाली धरती है. इसलिए तो हनुमानजी की पूजा करते हैं जिन्होंने अहंकार को नष्ट किया था. ये आपका अपार उत्साह, ये जन सैलाब इस बात को साबित करता है कि नामदारों का अहंकार ये अलवर चकनाचूर कर देगा.
राजस्थान और अलवर के गौरवशाली इतिहास के जिक्र के साथ पीएम मोदी ने शुरू किया अपना भाषण.
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में अलवर में भगवान भृतहरि को किया नमन. जनता का जताया आभार.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया जनसभा में संबोधन.
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जनसभा में बीजेपी के स्थानीय विधानसभा उम्मीदवारों का कराया परिचय, नाम लेकर जताया सभी उम्मीदवारों की जीत का विश्वास.
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अलवर की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया स्वागत, जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम वसुंधरा ने पीएम का जताया आभार.
पीएम मोदी की मौजूदगी में प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने रैली में स्वागत भाषण दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलवर की जनसभा में पहुंचे. मंच पर मुख्यमंंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी भी मौजूद.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलवर पहुंचे. कुछदेर में पहुंचेंगे सभा स्थल. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंच पर पहुंचीं.
अलवर में पीएम नरेंद्र मोदी की आज सभा. सुबह 11.20 बजे पर हैलीकॉप्टर से आएंगे पीएम मोदी.
वसुंधरा राजे ने प्रतापगढ़ के धमोतर में, CM राजे का संबोधन, वसुंधरा ने दोनों प्रत्याशियों को बताया साफ और स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी.
पूर्व आईएएस गीता सिंह देव कांग्रेस में शामिल, पीसीसी में आनंद शर्मा की मौजूदगी में ली कांग्रेस की सदस्यता
वसुंधरा राजे ने प्रतापगढ़ के धमोतर में,CM राजे का संबोधन, वसुंधरा ने दोनों प्रत्याशियों को बताया साफ और स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी.
कांग्रेस नेता डॉ. सीपी जोशी के विवादित बयान को लेकर गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कटाक्ष किया है.
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कुछ ही देर में धमोत्तर चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगी. यहां बड़ी सादड़ी विधानसभा और प्रतापगढ़ जिले की संयुक्त सभा को सीएम संबोधित करेंगी.
चुनावी सभा को संबोधित करने को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट रावला मंडी पहुंचे हैं
बांसवाड़ा के छोटी सरवन में पूर्व सीएम अशोक गहलोत जनसभा को सम्बोधित कर रहे हैं.
राजस्थान के टोंक जिले में सीएम वसुंधरा राजे निवाई में चुनावी सभा को संबोधित कर रही हैं.
राज्य में विधानसभा आम चुनाव-2018 में नामांकन के आखिरी दिन तक 3 हजार 295 उम्मीदवारों ने 4 हजार 288 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. राज्य की सभी 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों आवेदन किए जा चुके हैं. 22 नवंबर को नाम वापसी का आखिर दिन है उसके बाद मैदान में बचे उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो सकेगी.
प्रदेश में 3295 उम्मीदवारों ने किए 4288 नामांकन पत्र दाखिल, नामांकन पत्रों की जांच 20 नवम्बर को की जाएगी, अभ्यर्थी अपने नाम 22 नवम्बर तक वापस ले सकेंगे.
कांग्रेस की पहली लिस्ट में 2 विधायकों के टिकट कटे, झाड़ोल से हीरालाल दरांगी और टोडाभीम से घनश्याम मेहर का टिकट कटा.
कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी गुरुवार देर रात को जारी कर दी गई. AICC के संसदीय बोर्ड से जारी इस सूची में 152 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट कुछ ही देर में जारी हो सकती है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट कुछ ही देर में जारी हो सकती है.
बीजेपी मुख्यालय में समझाइश का दौर चल रहा है. प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी आसींद से आए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ समझाइश कर रहे हैं.
बीजेपी से टिकट कटने पर पार्टी छोड़ने वाले हबीबुर्रहमान ने बुधवार को कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वे कांग्रेस ज्वॉइन नहीं कर रहे हैं.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल आज भरेंगे नामांकन. खींवसर विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित करने का रास्ता साफ हो गया है. यह सूची आज शाम तक होगी जारी.
राज्य में विधानसभा चुनाव-2018 के तहत नामांकन पत्र भरने के दूसरे दिन मंगलवार को 17 उम्मीदवारों ने 24 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को भी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी नहीं की.
राजस्थान कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची को लेकर दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय पर हलचल शुरू, अब किसी भी वक्त जारी हो सकती है पहली सूची.
राजपा के राजस्थान में एकमात्र विधायक बचे नवीन पिलानिया ने बहुजन समाजवादी पार्टी ज्वॉइन की. इसी के साथ प्रदेश में राजपा का बसपा में विलय हो गया.
मतपत्रों के मुद्रण एवं इससे संबंधित अन्य व्यवस्थाओं के विषय में अहम बैठक जारी.
कांग्रेस वार रूम में अशोक गहलोत, रामेश्वर डूडी से मिले बद्री जाखड़. बद्री जाखड़ ने कहा, मैंने जोधपुर और लोहावट सीट किसान वर्ग को देने की मांग रखी है.
कांग्रेस वार रूम से निकले अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा, जल्दी ही कांग्रेस की पहली सूची जारी हो जाएगी. बैठकों का दौर जारी है, योग्य कार्यकर्ताओं को पार्टी टिकट देगी. महिलाओं युवाओं को भी दिया जाएगा प्रतिनिधित्व.
कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी होगी, करीब 120 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की संभावना जताई जा रही है.
कांग्रेस सीईसी बैठक में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के नाराज होने की खबर. डूडी को अशोक गहलोत ने की मनाने की कोशिश.
भीलवाड़ा के मांडल के बाद सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भी बीजेपी के टिकट बंटवारे को लेकर सामने आई बगावत.
राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरपर्सन कुमारी शैलजा ने कहा है कि मंगलवार को जारी होगी उम्मीदवारों की सूची.
बहुजन समाज पार्टी ने 61 और प्रत्याशियों की सूची की जारी की. सूरतगढ़ से डूंगरराम गेदर, बीकानेर पश्चिम से नारायण हरि लेगा को मिला टिकट.
वसुंधरा सरकार के मंत्री उतरे बगावत पर, पीएचडी मंत्री सुरेंद्र गोयल ने बीजेपी से इस्तीफा दिया. जैतारण से टिकट की दावेदारी करने वाले गाेयल ने टिकट कटने के बाद छोड़ी पार्टी.
बीजेपी के पूर्व वरिष्ठ नेता और सांगानेर विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने विधानसभा चुनाव के लिए सांगानेर सीट से नामांकन दाखिल किया है. भारत वाहिनी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करते समय तिवाड़ी के साथ उनकी पत्नी और बेटा भी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार दोपहर 3:30 बजे सचिवालय स्थित समिति कक्ष-1 में राजनीतिक दलों के लिए आकाशवाणी और दूरदर्शन पर समय आवंटन के संदर्भ में मीडिया से बातचीत करेंगे.
डॉ.शैलेश सिंह को टिकट मिलने से डीग में खुशी का माहौल. डीग-कुम्हेर से प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर.
नागौर में बीजेपी से हबीबुर्रहमान का टिकट कटने से बने नए समीकरण, हबीबुर्रहमान अब हनुमान बेनीवाल की पार्टी से लड़ सकते हैं चुनाव.
कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची आज रात तक संभव, दोपहर 3 बजे 10 जनपथ पर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. इससे पहले स्क्रीनिंग कमेटी ने किया मैराथन मंथन,
भारतीय जनता पार्टी की ओर से रविवार रात जारी की गई प्रत्याशियों पहली सूची में जहां भरपूर वंशवाद और परिवारवाद देखने को मिला है वहीं दिवंगत नेताओं की संतानें भी टिकट हासिल करने में कामयाब हुई हैं.
राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने 131 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
भारत वाहिनी पार्टी से प्रमुख और BJP के पूर्व वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. सांगानेर में जनसंपर्क के दौरान की तिवाड़ी ने रविवार को इसकी घोषणा की.
राजस्थान में सोमवार से विधानसभा चुनाव 2018 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. सभी जिलों में नामांकन के प्रबन्ध पूरे कर लिए गए हैं.
कोटा में जिला निर्वाचन विभाग मतदाता जागरूकता के तहत दिव्यांगजनों ने बनाई मानव श्रंखला. किशोरसागर तालाब पर दिव्यांग जनों ने मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए किया जागरूक.
सचिन पायलट का बयान- कल होगी हमारी CEC की बैठक, हमारी कोशिश सभी सीटों पर सिंगल नाम का पैनल लेकर जाएं.
अब 11 नवंबर को होगा राजस्थान की टिकटों पर फैसला! केंद्रीय चुनाव समिति(सीईसी) की बैठक राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे के बाद होगी, 11 को प्रस्तावित है सीईसी की बैठक
नोटबंदी के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस की ओर से प्रदेशभर में धरने-प्रदर्शन किए जाएंगे. कांग्रेस की ओर से सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन होगा. नोटबन्दी के 2 साल पूरे होने पर कांग्रेस इस विरोध प्रदर्शन के जरिए 'जवाब दो मोदीजी' शीर्षक से सात सवाल करेगी.
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की नई सूची में शामिल प्रत्याशियों में गंगापुर सिटी से मुकेश चंद, डीडवाना से हाकिम खान, रानीवाड़ा से अमृत राजपुरोहित, हिंडौन से रोशन लाल, आहोर से दिनेश कुमार जैन, लोहावट से नाथूराम चौधरी, किशनगढ़ से उमराव चौधरी, श्रीगंगानगर से अमित करगवाल शामिल हैं.
आम आदमी पार्टी की ओर से राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए अपने प्रत्याशियों की आठवीं सूची जारी कर दी गई है. दिवाली के मौके पर जारी इस सूची में 20 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं.
आम आदमी पार्टी की ओर से राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए अपने प्रत्याशियों की आठवीं सूची जारी कर दी है. इस सूची में 20 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए है.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद अब राहुल गांधी राजस्थान के चुनावी रण में ताकत झोंकेंगे. नवंबर के तीसरे सप्ताह में राहुल गांधी फिर से प्रदेश में चुनावी दौर पर आने वाले हैं.
राजस्थान में अब कांग्रेस प्रचार को अब आक्रामक बनाएगी. युवाओं पर प्रचार में फोकस रखा जाएगा. कांग्रेस प्रचार—प्रकाशन कमेटी की बैठक में इसे लेकर नई रणनीति बनी है. प्रचार कमेटी अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कहा है कि कांग्रेस इनोवेटिव प्रचार करेगी.
राजस्थान के पूर्व सीएम गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए कहा है कि सीएम राजे ने मारवाड़ से भेदभाव किया है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश बसपा में अब मायावती जोश भरेंगी. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मायावती प्रदेश में सभाएं करेंगी. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती 25 और 26 नवम्बर को प्रदेश के दौरे पर रहेंगी.
जयपुर में मंगलवार को कांग्रेस प्रचार प्रकाशन कमेटी की अहम बैठक का आयोजन हो रहा है. सीपी जोशी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में चुनाव प्रचार की रणनीति पर मंथन हो रहा है. इसमें ताराचंद भगौरा, अमीन कागजी, महेश जोशी, बालेंदु शेखावत सहित कमेटी के कई सदस्य मौजूद हैं.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता दलपत सुराणा ने छोड़ी पार्टी. जनता सेना सुप्रीमो रणधीर सिंह ने दिलाई जनता सेना की सदस्यता. गुलाबचन्द कटारिया से नाराज़गी के चलते सुराणा ने छोड़ी बीजेपी. अब जनता सेना और शेखावत मंच के प्रत्याशी के रूप में कटारिया के सामने लड़ेंगे चुनाव.
कांग्रेस चुनाव प्रचार की आक्रामक रणनीति तैयार करने में जुटी है. चुनाव प्रचार की रणनीति पर इस बैठक में मंथन होगा.
झुंझुनूं जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से स्वास्थ्य के कारण चुनाव ड्यूटी निरस्त कराने के अनुरोध पर सीईओ आनंद कुमार ने कहा है कि चुनाव में ड्यूटी संबंधी दबाव रहता है.