स्थानीय निकाय चुनाव (Local body elections) फतह करने की रणनीति में जुटी बीजेपी (BJP) आगामी 1 नंवबर को 3100 वार्डों के प्रत्याशियों की घोषणा (Declaration of candidates) करेगी. स्थायी और मूल निवासी (Permanent and Native) को ही वार्ड का टिकट दिया जाएगा. पार्टी कांग्रेस (Congress) के शहरी विकास की उपेक्षा की चार्जशीट (Chargesheet) भी जारी करेगी. इसके साथ ही जनता के सामने विजन डॉक्यूमेंट (Vision document) रखा जाएगा. पार्टी निकाय चुनाव में आरएलपी (RLP) से गठबंधन (Alliance) नहीं करेगी. निकाय चुनाव के पहले चरण में होने वाले 49 निकायों में से वर्तमान में 21 पर बीजेपी और 21 पर कांग्रेस काबिज है.
की रणनीति बनाने के लिए आयोजित की गई पार्टी की बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि 11 सदस्यीय समिति चुनाव प्रबंधन का संचालन करेगी. 31 अक्टूबर को पहले हर वार्ड में
होगी. उसके बाद 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को पैनल पर चर्चा होगी. सब एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे. पूनिया ने कहा 1 नवंबर को 3100 वार्डों के प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव में बीजेपी आएलपी से गठबंधन नहीं करेगी.
निकाय चुनाव की तैयारी के लिए बैठक में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी तथा औंकार सिंह लखावत और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर समेत कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे. पार्टी अब पूरी तरह से चुनाव की तैयारियों में जुट गई है.
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 4 चरणों में निकाय चुनाव होने हैं. पहले चरण के चुनाव के तहत पार्षदों के लिए 16 नंवबर को मतदान होगा. 19 नंवबर को मतगणना होगी. अध्यक्ष/सभापति/मेयर पद के लिए 26 नवंबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा. उसके तत्काल बाद मतगणना की जाएगी. उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान 27 नवंबर को होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 29, 2019, 16:40 IST