जयपुर. लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को सुबह 10 बजे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे. सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) सीएम निवास से पीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे. सीएम गहलोत लॉकडाउन का फैसला राज्यों पर छोड़ने का सुझाव पीएम मोदी को देंगे. सीएम का मानना है कि हर राज्य की अलग स्थित है. राज्य में भी कोरोना के मामलों की हर जिले में अलग स्थिति है. ऐसे में सीएम चाहते हैं कि स्थानीय परिस्थितियों के हिसाब से लॉकडाउन को हटाने या जारी रखने पर फैसला किया जाए.
कोरोना प्रभावित जिलों में लॉकडाउन जारी रखने के पक्ष में हैं गहलोत
सूत्रों के मुताबिक
सीएम गहलोत राजस्थान में 3 मई के बाद भी कोरोना प्रभावित जिलों में लॉकडाउन जारी रखने के पक्ष में हैं. वीसी में सीएम अशोक गहलोत पीएम नरेन्द्र मोदी के सामने राज्य का
डिमांड चार्ट भी रखेंगे. पीएम की वीसी में सभी राज्यों की राय सामने आएगी. उसके बाद लॉकडाउन को 3 मई से आगे बढ़ाने या छूट देने पर फैसला होगा.
यह सीएम गहलोत का डिमांड चार्ट
- केंद्र राज्यों पर छोड़े लॉकडाउन का फैसला.
- स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार हो लॉकडाउन का फैसला.
- एक साथ नहीं हटाना चाहिए लॉकडाउन.
- केंद्र और राज्य स्तर पर एक साथ लॉकडाउन हटाना संभव नहीं.
- प्रवासी मजदूरों को घर वापसी की तत्काल मंजूरी दी जाए.
- केंद्र सरकार राज्यों को तत्काल 1 लाख करोड़ का पैकेज जारी करे.
- खाद्य सुरक्षा से वंचित 54 लाख पात्र लोगों के लिए राजस्थान को अतिरिक्त गेहूं का आवंटन किया जाए.
- केंद्रीय वित्तीय संस्थाओं से राज्यों के कर्ज छह माह तक स्थगित किए जाएं. इस अवधि का ब्याज माफ हो.
- राज्यों के कर्ज लेने की सीमा बढ़ाई जाए.
- मंझोले और छोटे उद्योगों को राहत पैकेज दिया जाए.
Lockdown: राजस्थान में 3 मई के बाद भी राहत नहीं! सीएम गहलोत ने दिए संकेत
Lockdown: प्रवासी राजस्थानियों की घर वापसी, गृह विभाग ने जारी किए ये निर्देशब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashok gehlot, Jaipur news, Lockdown, Pm narendra modi, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 27, 2020, 07:46 IST