लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के चयन के लिए दिल्ली में चल रही कवायद के बीच कांग्रेस की
पर मुश्किलें बढ़ सकती है. इस संसदीय क्षेत्र से प्रदेश सरकार के
ने भी दावेदारी जताई है. अपनी दावेदारी जताने के लिए चौधरी ने सोमवार को
सूत्रों की मानें तो स्क्रीनिंग कमेटी बैठक में बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से कर्नल मानवेन्द्र सिंह के नाम पर रविवार रात सहमति बन गई थी. आलाकमान भी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के लिए मानवेंद्र सिंह का नाम लगभग फाइनल कर चुके हैं. सिंह इसी शर्त पर कांग्रेस में शामिल हुए बताए जा रहे हैं. हरीश चौधरी के दावेदारी जताने के बाद बाड़मेर सीट पर पार्टी की मुश्किलें बढ़ने की संभावना है.
कर्नल मानवेन्द्र सिंह के गत वर्ष बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आने के साथ ही उन्हें बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस से टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. सिंह विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए भी मना कर चुके थे. लेकिन विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उनको झालरापाटन से चुनाव मैदान में उतारकर वसुंधरा राजे को घेरने का प्रयास किया था. यह बात दीगर है कि वह सफल नहीं हो पाई.
विधानसभा चुनाव के बाद गाहे-बगाहे राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बाड़मेर से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं. हाल ही में जैसलमेर दौरे पर गए कर्नल मानवेन्द्र ने मीडिया से हुई बातचीत में चौधरी की दावेदारी पर कहा था कि टिकट मांगना सबका अधिकार है.
दूसरी तरफ सोमवार को दोपहर 3 बजे से होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शाम तक के लिए टाल दी गई. बैठक 3 बजे कांग्रेस के वॉर रूम में होनी थी, लेकिन संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की व्यस्तता के चलते यह अब शाम को 7:30 बजे शुरू होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 11, 2019, 16:58 IST