भारत निर्वाचन आयोग की ओर से रविवार को लोकसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान करने के साथ ही अब प्रदेश में आचार संहिता लग गई है. आचार संहिता के बाद अब तबादले समेत कई कार्य नहीं हो सकेंगे. बहुत जरूरी हो तो भारत निर्वाचन आयोग की अनुमति से ही तबादले हो सकेंगे.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने पूर्व में ही चीफ सेक्रेट्री डीबी गुप्ता को पत्र लिखकर आचार संहिता से पहले सभी जरूरी प्रशासनिक तबादले कर लेने के लिए कह दिया था. आचार संहिता लगने के बाद अब सरकार और उसके मंत्रियों के कई कार्यों पर पांबदी लग जाएगी. सरकार जहां नई घोषणाएं नहीं कर सकेगी, वहीं सर्किट हाउस और डाक बंगले उपयोग के लिए मंजूरी लेनी होगी.
- सरकार की उपलब्धियों वाले होर्डिंग्स नहीं लगेंगे.
- सरकार की उपलब्धियों वाले लगे हुए होर्डिंग्स हटाए जाएंगे.
- सरकार की उपलब्धियों वाले प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और अन्य मीडिया में विज्ञापन नहीं दे सकेंगे.
- सरकारी वेबसाइट्स से मंत्रियों और सीएम के फोटो हटेंगे.
- सरकारी भवनों में पीएम, सीएम, मंत्री, राजनीतिक व्यक्तियों के फोटो निषेध रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 10, 2019, 18:50 IST