विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी। फाइल फोटो।
लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन में जुटी कांग्रेस शुक्रवार देर रात तक अपनी सूची जारी कर सकती है. इसको लेकर शुक्रवार शाम को केन्द्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक होगी. सूत्रों की मानें तो प्रदेश की कुल 25 सीटों में से कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर दिए हैं. इन दस के अलावा दो सीटों पर दो-दो संभावित प्रत्याशियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. बीजेपी की सूची जारी होने के बाद एक बार फिर से नामों पर मंथन किया जाएगा.
लोकसभा चुनाव-2019: आज देर रात तक आ सकती है कांग्रेस की सूची, दावेदारों की धड़कनें बढ़ी
राजस्थान के लिए जारी होने वाली सूची में झालावाड़-बारां से खान मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन भाया. टोंक-सवाईमाधोपुर से पूर्व केन्द्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा. उदयपुर से पूर्व सांसद रघुवीर मीणा. कोटा-बूंदी से रामनारायण मीणा का नाम संभावित में शामिल हैं. इसके अलावा जालोर-सिरोही से रतन देवासी. जोधपुर सीट से सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत संभावित उम्मीदवार हैं. पाली से बद्री जाखड़ का नाम लगभग तय बताया जा रहा है. वहीं चित्तौडगढ़ से गोपाल सिंह ईडवा, राजसमंद से पूर्व गृह राज्य मंत्री लक्ष्मणसिंह रावत और बाड़मेर-जैसलमेर से मानवेन्द्र सिंह का नाम तय माना जा रहा है.
लोकसभा चुनाव-2019: राजस्थान में कांग्रेस इन दिग्गजों पर लगा सकती है दांव, जानिए पूरी कहानी
इन सीटों के लिए दो-दो नाम
भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर दो संभावितों में विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और रामपाल शर्मा शामिल हैं. जोशी पूर्व में भीलवाड़ा से सांसद रह चुके हैं और शर्मा उनके सबसे विशवस्त माने जाते हैं. बांसवाड़ा-डूंगरपुर से दो संभावित उम्मीदवारों में एक महेन्द्र बड़जोड़ और दूसरे ताराचंद भगौरा शामिल हैं.
बीकानेर, पाली में धरा रह गया विरोध, BJP ने मेघवाल और चौधरी पर फिर जताया भरोसा
पार्टी ने हाल ही में बदली है अपनी रणनीति
उल्लेखनीय है कि हाल ही में बदली हुई राजनीतिक परिस्थितियों के बाद कांग्रेस ने अपनी पूर्व की रणनीति में बदलाव करते हुए पार्टी के दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने का मानस बनाया है. इसके तहत पार्टी विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और बसेड़ी से विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा समेत पूर्व केन्द्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा पर दांव लगा सकती है.
प्रत्याशी चयन में बदलाव की आहट, कांग्रेस नए जातीय समीकरण और बीजेपी देख रही फीडबैक
लोकसभा चुनाव-2019: पूर्व मंत्री निहालचंद ने कहा, किसी भी कीमत पर नहीं छोडूंगा घर
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ashok gehlot, Congress, Jaipur news, Lok Sabha Election 2019, Lok sabha elections 2019, Priyanka gandhi, Rahul gandhi, Rajasthan Lok Sabha Elections 2019, Rajasthan news, Sachin pilot