लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दल और निर्वाचन विभाग ने अपनी-अपनी
कर दी है. इस बार लोकसभा चुनाव में
प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों के लिए चुने जाने वाले सांसदों का भाग्य तय करेंगे. निर्वाचन विभाग विधानसभा चुनावों की तर्ज पर लोकसभा चुनावों में भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के अपने नवाचारों को जारी रखेगा.
मतदाताओं के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कुल मतदाताओं में से 2,52,64,998 पुरुष और 2,32,14,231 महिला मतदाता हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा मतदाता जयपुर जिले में हैं. यहां 46,62,969 कुल मतदाता हैं. वहीं सबसे कम मतदाता जैसलमेर जिले में हैं. वहां 4,29,818 मतदाता हैं. इसके नीचे राजस्थान-मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर स्थित प्रतापगढ़ जिले का नंबर आता है. वहां भी 4,89,502 मतदाता हैं. जयपुर में 24,47,996 पुरुष और 22,14,973 महिला मतदाता है. सबसे ज्यादा वोटर्स के मामले में जयपुर के बाद जोधपुर और उदयपुर जिला है.
निर्वाचन विभाग मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित रहे पात्र लोगों के नाम जोड़ने की भरसक कोशिश कर रहा है. इसके लिए हाल ही में मार्च के पहले सप्ताह में विशेष कैम्पों का आयोजन किया गया था. लिहाजा चुनाव तक मतदाताओं के आंकड़ों में मामूली बढ़ोतरी की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 11, 2019, 14:19 IST