अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. शुक्रवार (29 मार्च) को जारी हुई इस सूची में चूरू से मौजूदा सांसद
को फिर मौका दिया गया है. वहीं, अलवर से
गुरुवार (28 मार्च) रात कांग्रेस की ओर से 19 प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद बीजेपी ने भी अपने तीन लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए. अब कांग्रेस और बीजेपी दोनों 19-19 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 16 प्रत्याशी घोषित किए थे.
बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची में घोषित किए गए तीन प्रत्याशियों में से चूरू के मौजूदा सांसद राहुल कस्वां को जहां दोबारा मौका दिया है. वहीं, बांसवाड़ा सांसद मानशंकर निनामा का टिकट काट दिया है. बांसवाड़ा में निनामा का टिकट काटकर कनकमल कटारा को दिया गया है, जबकि अलवर सीट वर्ष-2018 में हुए उपचुनाव में बीजेपी के हाथ से निकल चुकी थी. लिहाजा यहां पार्टी को नए चेहरे की तलाश थी.
चूरू में राहुल कस्वां को टिकट देने के मसले पर स्थानीय स्तर पर नेताओं में रस्साकस्सी चल रही थी। चूरू विधायक एवं उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ कस्वां को टिकट देने के पक्ष में नहीं थे. इसी वजह से यह टिकट घोषित नहीं हो पा रही थी. लेकिन राठौड़ का विरोध कोई काम नहीं आया और कस्वां टिकट लेने में सफल रहे.
बीजेपी की ओर से घोषित किए गए तीन और प्रत्याशियों के बाद अब अलवर, चूरू और बांसवाड़ा में भी मुकाबला तय हो गया है. कांग्रेस इन तीनों स्थानों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. कांग्रेस ने इनमें से अलवर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह, चूरू से रफीक मंडेलिया और बांसवाड़ा से ताराचंद भगौरा को चुनाव मैदान में उतारा है. अब तक स्थिति के बाद अब कुल 14 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है. इन 14 सीटों पर दोनों पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशी उतार चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 29, 2019, 13:33 IST