कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार रात को जारी अपनी सूची में विधानसभा चुनाव में
खेला है. इस सूची में कांग्रेस ने महज एक मौजूदा विधायक को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं
को भी चुनाव के लिए फ्रंट लाइन में लाया गया है. घोषित किए गए प्रत्याशियों में
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव हार चुके रफीक मंडेलिया को चूरू से, श्रवण कुमार को झुंझुनूं से, रतन देवासी को जालोर से, मानवेंद्र सिंह को बाड़मेर-जैसलमेर से और रघुवीर मीणा को उदयपुर से चुनाव मैदान में उतारा है. इनमें से मानवेन्द्र सिंह ने विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथा थामा था. सिंह को उसी समय से बाड़मेर सीट से दावेदार माना जा रहा था. सिंह विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक भी नहीं थे. उन्होंने कांग्रेस ज्वॉइन करने के बाद विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा भी कर दी थी. लेकिन बाद में पार्टी ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को उनके घर में ही घेरने की रणनीति के तहत मानवेन्द्र सिंह को झालरापाटन से विधानसभा चुनाव लड़वाया था.
कांग्रेस ने मौजूदा विधायकों में से केवल रामनारायण मीणा को लोकसभा चुनाव में उतारा है. पार्टी ने मीणा पर कोटा-बूंदी सीट से दांव खेला है. वहीं कांग्रेस ने तीन सीटों पर महिला उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है. इनमें जयपुर शहर से पूर्व महापौर डॉ. ज्योति खंडेलवाल, दौसा से सविता मीणा और नागौर सीट पर डॉ. ज्योति मिर्धा को लोकसभा के रण में उतारा है. बीजेपी ने अभी तक एक भी महिला उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 29, 2019, 11:53 IST