मतदाताओं ने उत्साह से भाग लेते हुए लोकतंत्र की नई इबारत लिखी है. इसके जरिए मतदाताओं ने
बनाया है. पहले चरण में मतदान करने में पुरुष महिलाओं से आगे रहे हैं. इस चरण में
निर्वाचन विभाग की ओर से जारी किए फाइनल आंकड़ों के अनुसार प्रथम चरण में 2,57,50,834 वोटर्स थे. इनमें से कुल 1,75,54,766 वोटर्स ने मतदान किया. कुल 1,32,81,555 पुरुष वोटर्स में से 90,84,360 पुरुषों ने की वोटिंग की. वहीं 1,24,68,689 महिला मतदाताओं में से 84,69,348 महिलाएं पोलिंग बूथ पहुंची और अपना वोट दिया. वर्ष 2014 के चुनाव में प्रथम चरण में 64.27 फ़ीसदी मतदान हुआ था. इस बार गत बार के मुकाबले करीब 2.93 फीसदी ज्यादा मतदान हुआ है. पहले चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग बाड़मेर में 73.12 प्रतिशत हुई तो सबसे कम 63.21 फीसदी टोंक-सवाई माधोपुर में हुई है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि इस बढ़े हुए वोटिंग प्रतिशत से निर्वाचन विभाग के अधिकारियों में जबर्दस्त उत्साह है. वे इस जादू को दूसरे चरण में भी दोहराने की तैयारी में जुटे हुए हैं. प्रदेश में 6 मई को दूसरे चरण की 12 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 01, 2019, 10:29 IST