लेने में भी कोई गुरेज नहीं है. यही वजह है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जिन बागियों ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों को हराकर जीत दर्ज की थी, उन्हें पार्टी अब अपने
पर भी जगह दे रही है. अभी तक इन बागी विधायकों की औपचारिक तौर घर वापसी भी नहीं हुई हैं, लेकिन पार्टी उन्हें 'अपना' होने से बताने से नहीं चूक रही है.
हासिल करने के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की घोषणा से पहले ही धुआंधार चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम एवं पीसीसी चीफ सचिन पायलट और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे एक ही दिन में कई जिलों में पहुंचकर आम सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. मजे की बात ये है कि इन आमसभाओं में लगने वाले कांग्रेस के बैनर और पोस्टर में कांग्रेस के उन बागियों को भी पूरी तवज्जो दी जा रही है जो बगावत कर निर्दलीय विधायक बने हैं.
को सीकर के लक्ष्मणगढ़ में आयोजित पहली चुनावी सभा में खंडेला से निर्दलीय विधायक जीते पूर्व केन्द्रीय मंत्री महादेव सिंह खंडेला को सभा में मंच पर लगाए गए बैनर में जगह दी गई.
को जयपुर के जमवारामगढ़ में आयोजित सभा में कांग्रेस से बगावत कर जीतने वाले दूदू विधायक बाबूलाल नागर, शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल और बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा को बैनर में जगह दी गई.
इस मसले पर कांग्रेस के पदाधिकारी भी ज्यादा कुछ बोलने की बजाय मामला बड़े नेताओं की तरफ टरकाकर चलते नजर आते हैं. भले ही पार्टी के नेता इस पर कोई जवाब दे या ना दे, लेकिन ये आमजन में जरूर चर्चा का विषय बने हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 17, 2019, 19:10 IST