कांग्रेस ने गुरुवार देर रात लोकसभा चुनाव के लिए अपनी बहुप्रतिक्षित सूची जारी कर दी. कांग्रेस ने इस सूची में
कर दिए हैं. 19 सीटों में से जयपुर और नागौर समेत तीन सीटों पर महिला प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस शेष रही
समाज से चार-चार उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. वहीं ब्राह्मण समाज से एक भी उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया गया है. पहली सूची में जाट और मीणा समाज से चार-चार तथा राजपूत समाज से तीन उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा गया है. वहीं जाटव समाज से दो उम्मीदवारों को टिकट थमाया गया है. इसके अलावा मेघवाल, देवासी, मुस्लिम, सैनी, वैश्य और भील समाज से एक-एक प्रत्याशी को टिकट दिया गया है.
कांग्रेस शेष रही 6 सीटों पर भी जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. कांग्रेस में अब पहले फेज के चुनाव वाली चार और दूसरे फेज की दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है. अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा और झालावाड़ सीट पर उम्मीदवार घोषित होना बाकी है. इन चार सीटों पर पहले फेज में चुनाव हैं. ऐसे में इन चार सीटों पर जल्द उम्मीदवारों की घोषणा संभव है. दूसरे फेज में चुनाव वाली दो सीटों गंगानगर और जयपुर ग्रामीण पर भी उम्मीदवारों की घोषणा अभी नहीं की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 29, 2019, 09:43 IST