के लिए होने वाले चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे के बाद अब
फिर राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं. राहुल गांधी
को दो दिन तक लगातार राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को सीकर लोकसभा क्षेत्र के चौमूं कस्बे में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी 3.30 बजे रांची से विशेष विमान से जयुपर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जयपुर एयरपोर्ट से वे हेलिकॉप्टर से करीब 4 बजे चौमू स्टेडियम ग्राउंड पहुंचेंगे. राहुल गांधी करीब एक घंटे सभास्थल पर रुकेंगे. सीकर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने इस बार पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया पर दांव खेला है. महरिया का मुकाबला सीकर के मौजूदा सांसद बीजेपी प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद से है.
उसके बाद राहुल गांधी शुक्रवार को फिर राजस्थान दौरे पर आएंगे. शुक्रवार को वे भरतपुर में कांग्रेस उम्मीदवार अभिजीत जाटव के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे. यहां अभिजीत जाटव का मुकाबला बीजेपी की रंजीता कोली से है. यहां दोनों ही पार्टियों ने नए चेहरों पर दांव खेला है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 02, 2019, 09:25 IST