लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की सीटों के प्रचार के लिए मंगलवार को राजस्थान के दौरे पर आए
को उनके हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण आधा एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा. हेलीकॉप्टर ठीक होने के बाद शाह जयपुर से दौसा के लिए रवाना हुए. शाह आज प्रदेश में
अमित शाह का सुबह 10 बजे जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम था. लेकिन शाह निर्धारित समय से काफी देरी से दोपहर करीब
से वाराणसी से जयपुर पहुंचे. यहां से शाह को हेलीकॉप्टर से दौसा जाना था. लेकिन उससे पहले ही हेलीकॉप्टर का एयरकंडीशनर खराब हो गया. हेलीकॉप्टर के एयरकंडीशनर को ठीक करने में करीब आधा घंटे का समय लगा. इस दौरान शाह थोड़ी देर के लिए चार्टर विमान से उतरे. एयरपोर्ट पर अमित शाह का पार्टी पदाधिकारियों की ओर से स्वागत किया गया. थोड़ी देर बाद शाह वापस चार्टर प्लेन में जाकर बैठ गए. हेलीकॉप्टर ठीक होने के बाद शाह करीब पौने एक बजे जयपुर से दौसा के लिए रवाना हुए.
अमित शाह की आज प्रदेश में तीन चुनावी सभाएं कर रहे हैं. दौसा में बीजेपी प्रत्याशी जसकौर मीणा के समर्थन में आयोजित सभा के बाद शाह अलवर जाएंगे. वहां वे पार्टी प्रत्याशी बाबा बालकनाथ के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे. वहां से शाह भरतपुर जाएंगे. भरतपुर में वे बीजेपी प्रत्याशी रंजीता कोली के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 30, 2019, 14:13 IST