शाह के हेलीकॉप्टर का एसी हुआ खराब, आधे घंटे जयपुर में करना पड़ा इंतजार

फाइल फोटो।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की सीटों के प्रचार के लिए मंगलवार को राजस्थान के दौरे पर आए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को उनके हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण आधा जयपुर एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा.
- News18 Rajasthan
- Last Updated: April 30, 2019, 2:19 PM IST
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की सीटों के प्रचार के लिए मंगलवार को राजस्थान के दौरे पर आए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को उनके हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण आधा एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा. हेलीकॉप्टर ठीक होने के बाद शाह जयपुर से दौसा के लिए रवाना हुए. शाह आज प्रदेश में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
रिकॉर्ड वोटिंग से राजनीतिक दलों की बढ़ीं धड़कनें, यह रहा है मतदान का इतिहास
अमित शाह का सुबह 10 बजे जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम था. लेकिन शाह निर्धारित समय से काफी देरी से दोपहर करीब 12 बजे चार्टर विमान से वाराणसी से जयपुर पहुंचे. यहां से शाह को हेलीकॉप्टर से दौसा जाना था. लेकिन उससे पहले ही हेलीकॉप्टर का एयरकंडीशनर खराब हो गया. हेलीकॉप्टर के एयरकंडीशनर को ठीक करने में करीब आधा घंटे का समय लगा. इस दौरान शाह थोड़ी देर के लिए चार्टर विमान से उतरे. एयरपोर्ट पर अमित शाह का पार्टी पदाधिकारियों की ओर से स्वागत किया गया. थोड़ी देर बाद शाह वापस चार्टर प्लेन में जाकर बैठ गए. हेलीकॉप्टर ठीक होने के बाद शाह करीब पौने एक बजे जयपुर से दौसा के लिए रवाना हुए.
गर्मी हारी, मतदाता जीता, रिकॉर्ड 67.78 % मतदान, यहां देखें कहां, कितना हुआ मतदानशाह की आज तीन चुनावी सभाएं
अमित शाह की आज प्रदेश में तीन चुनावी सभाएं कर रहे हैं. दौसा में बीजेपी प्रत्याशी जसकौर मीणा के समर्थन में आयोजित सभा के बाद शाह अलवर जाएंगे. वहां वे पार्टी प्रत्याशी बाबा बालकनाथ के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे. वहां से शाह भरतपुर जाएंगे. भरतपुर में वे बीजेपी प्रत्याशी रंजीता कोली के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
Newspaper review- राजस्थान में वोटिंग का नया रिकॉर्ड, लू के थपेड़ों ने झुलसाया
राहुल का राजस्थान दौरा, बोले- न्याय योजना अर्थव्यवस्था के इंजन में ईंधन का काम करेगी
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
रिकॉर्ड वोटिंग से राजनीतिक दलों की बढ़ीं धड़कनें, यह रहा है मतदान का इतिहास
अमित शाह का सुबह 10 बजे जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम था. लेकिन शाह निर्धारित समय से काफी देरी से दोपहर करीब 12 बजे चार्टर विमान से वाराणसी से जयपुर पहुंचे. यहां से शाह को हेलीकॉप्टर से दौसा जाना था. लेकिन उससे पहले ही हेलीकॉप्टर का एयरकंडीशनर खराब हो गया. हेलीकॉप्टर के एयरकंडीशनर को ठीक करने में करीब आधा घंटे का समय लगा. इस दौरान शाह थोड़ी देर के लिए चार्टर विमान से उतरे. एयरपोर्ट पर अमित शाह का पार्टी पदाधिकारियों की ओर से स्वागत किया गया. थोड़ी देर बाद शाह वापस चार्टर प्लेन में जाकर बैठ गए. हेलीकॉप्टर ठीक होने के बाद शाह करीब पौने एक बजे जयपुर से दौसा के लिए रवाना हुए.
गर्मी हारी, मतदाता जीता, रिकॉर्ड 67.78 % मतदान, यहां देखें कहां, कितना हुआ मतदानशाह की आज तीन चुनावी सभाएं
अमित शाह की आज प्रदेश में तीन चुनावी सभाएं कर रहे हैं. दौसा में बीजेपी प्रत्याशी जसकौर मीणा के समर्थन में आयोजित सभा के बाद शाह अलवर जाएंगे. वहां वे पार्टी प्रत्याशी बाबा बालकनाथ के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे. वहां से शाह भरतपुर जाएंगे. भरतपुर में वे बीजेपी प्रत्याशी रंजीता कोली के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
Newspaper review- राजस्थान में वोटिंग का नया रिकॉर्ड, लू के थपेड़ों ने झुलसाया
राहुल का राजस्थान दौरा, बोले- न्याय योजना अर्थव्यवस्था के इंजन में ईंधन का काम करेगी
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स