लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 लोकसभा सीटों पर होने वाले मतदान के दौरान 1550 पोलिंग बूथ पर वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी की जाएगी. इनमें सबसे ज्यादा चूरू लोकसभा क्षेत्र में 193 केन्द्रों की वेबकास्टिंग होगी. जबकि सबसे कम सीकर संसदीय लोकसभा क्षेत्र में 46 बूथ पर वेबकास्टिंग होगी. राजधानी जयपुर स्थित सचिवालय में इसके लिए विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया है.
राज्य निर्वाचन विभाग ने दूसरे चरण की 12 लोकसभा सीटों के लिए निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा प्लान बनाया है. प्रदेश में कुल 11,234 संवदेनशील मतदान केंद्र घोषित किए गए हैं. बाहुबल और धनबल के प्रभाव से मतदान में धांधली न हो इसके लिए कुछ संवेदनशील केन्द्रों पर वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी की जाएगी. इसके जरिए दिल्ली में बैठे चुनाव आयोग के अधिकारियों को इन केन्द्रों की पल पल की जानकारी मिल जाएगी.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 1625 बूथ पर वेबकास्टिंग हुई थी. विधानसभावार आंकड़े देखे तो दूसरे चरण में बीकानेर के कोलायत में सबसे कम 4 केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी. जबकि सबसे ज्यादा चूरू लोकसभा क्षेत्र के चूरू विधानसभा में 52 केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी.
12 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए श्रीगंगानगर में 115, बीकानेर में 84, चूरू में 193, झुंझनूं में 105, सीकर में 46, जयपुर ग्रामीण में 141, जयपुर शहर में 145, अलवर में 178, भरतपुर में 121, दौसा में 190, नागौर में 106 और करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में 150 मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 01, 2019, 16:27 IST