को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का बचना मुश्किल है. उन्होंने जोधपुर से सीएम गहलोत के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत को लेकर भी बड़ा तंज कसा. पीएम मोदी ने कहा, 'मैंने राजस्थान का मिजाज पिछली बार आया था तब देख लिया था. कांग्रेस का बचना मुश्किल है. अरे जो अपने बेटे को भी नहीं बचा पाएंगे वो कांग्रेस को क्या बचा पाएंगे'.
पीएम मोदी ने जयपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान, आतंकवाद, भारत की अंतरिक्ष शक्ति, वैश्विक कुटनीति में भारत की सफलता, मसूद अजहर को अन्तरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने पर वैश्विक समाज का आभार, पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ उठने वाली आवाज का जिक्र किया. अपने संबोधन में देश की प्रगति और विकास का उल्लेख करने के साथ ही पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी जमकर हमले किए.
बीजेपी के लिए वोट की अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कमल के फूल के सामने बटन दबाओगे तो आपका वोट सीधा सीध मोदी के खाते में जाएगा. अपने भाषण के अंति में पीएम मोदी ने जयपुर सभा में जुटी भीड़ से कहा, फिर एकबार आपके इस उत्साह, उमंग, जोश... आपका बहुत बहुत आभारी हूं. और इसी के साथ भारत माता की जय जयकार करते हुए मोदी ने अपना भाषण समाप्त किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 01, 2019, 21:25 IST