राजस्थान के झालावाड़ (Jhalawawar) जिले के भालता थाना इलाके के मूजकापुरा गांव के कुछ दबंगों द्वारा अमानवीय हरकत करने की बात सामने आई है. आरोप है कि दबंगों ने लड़की भगाने के शक में उसी गांव की एक युवती और उसके मामा के साथ दिल दहला देने वाली यातनाओं को अंजाम दिया. युवती को इससे पहले उनके मध्य प्रदेश स्थित के ससुराल से जबरन लाया गया था. दंबग दोनों को पहले झालावाड़ जिले के भालता थाना इलाके में लाया और फिर सूखे कुएं में लटका कर उनके साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान पीड़ित गर्भवती महिला का गर्भ भी गिर गया. वहीं, महिला के मामा के हाथों में अंगारे रखकर भी यातनाएं दी गईं. मामले में मध्य प्रदेश के खिलचीपुर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पीड़िता ने बताया कि उसका पीहर झालावाड़ जिले के भालता थाना क्षेत्र के मूजकापुरा गांव में है. कुछ समय पूर्व उनकी शादी मध्य प्रदेश के खिलचीपुर इलाके के बोरकापानी गांव में हुई थी. पीड़िता महिला ने बताया कि वह कुछ दिन पहले उसके पीहर झालावाड़ जिले के मूजकापुरा गांव गई थी, जहां से उसकी चचेरी बहन उसके साथ भागवत कथा सुनने मध्य प्रदेश इलाके में गई थी. वहां से वो कहीं चली गई. इसी मामले में उसके पीहर पक्ष के ही कुछ दबंग लोगों ने उस पर लड़की भगाने का शक जताया.
पीड़िता ने बताया कि उनके ससुराल (मध्य प्रदेश) आकर उन्हें और उनके मामा को जबरन झालावाड़ जिले के भालता इलाके में ले जाया गया था. वहां पर उनकी मां को भी बंधक बनाया हुआ था. दबंगों ने उन तीनों को सूखे कुएं में लटका कर जमकर मारपीट की. पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, दबंगों की मारपीट से युवती का गर्भपात हो गया. वहीं, उनके साथ लाए गए उनके मामा के हाथों पर दबंगों ने जलते हुए अंगारे रख दिए.
जानकारी के अनुसार, तीनों पीड़ितों को बंधक बनाकर रखने की सूचना के बाद भालता पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों पीड़ितों को दबंगों के कब्जे से मुक्त करवाया. फिलहाल सभी घायलों का सीमावर्ती मध्य प्रदेश के खिलचीपुर के अस्पताल में उपचार जारी है. मामले में सीमावर्ती मध्य प्रदेश की खिलचीपुर थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर दबंगों के खिलाफ कार्यवाही में जुटी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 03, 2020, 11:38 IST