उदयपुर में होने जा रहे ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इन तैयारियों का जायजा गुरुवार को मुख्य सचिव अशोक जैन ने लिया.
शासन सचिवालय में जैन ने उदयपुर में 7 से 9 नवम्बर तक तीन दिन तक होने वाले इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की.
बता दें कि मंगलवार को ही विधानसभा के कमेटी कक्ष में भी इस आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. विधानसभा में हुई बैठक में कृषि एवं पशुपालन मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी के साथ ही गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया और उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी शामिल हुईं. उदयपुर संभाग के सांसद और विधायक भी इस बैठक में शामिल हुए.
बैठक में प्रजेंटेशन के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की गई. ग्राम उदयपुर के लिए अब तक 26 हजार 607 किसान अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. अब तक 26 जिलों और 8861 गांवों से किसानों ने आयोजन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
बता दें कि जयपुर और कोटा के बाद राज्य सरकार इस बार उदयपुर में ग्राम का आयोजन करने जा रही है. इसमें बडे़ स्तर पर कृषि, उद्यान, पशुपालन एवं डेयरी आदि की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. ग्राम में विशेष रूप से तैयार किए जा रहे स्मार्ट फार्मं को भी प्रदर्शित किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 26, 2017, 20:35 IST