होम /न्यूज /राजस्थान /Unique Protest: गहलोत सरकार समर्थक MLA बलजीत यादव सुबह से लगा रहे हैं दौड़, पढ़ें क्या चाहते है

Unique Protest: गहलोत सरकार समर्थक MLA बलजीत यादव सुबह से लगा रहे हैं दौड़, पढ़ें क्या चाहते है

विधायक बलजीत यादव यह 
भी चाहते हैं कि चंबल का पानी उनके विधानसभा क्षेत्र बहरोड़ तक आए.

विधायक बलजीत यादव यह भी चाहते हैं कि चंबल का पानी उनके विधानसभा क्षेत्र बहरोड़ तक आए.

MLA Baljeet Yadav Unique Protest: अशोक गहलोत सरकार समर्थक निर्दलीय विधायक बलजीत यादव आज सुबह से अपनी मांग को लेकर अनोखा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

अलवर के बहरोड़ से विधायक हैं बलजीत यादव
बलजीत यादव इससे पहले भी ऐसा प्रदर्शन कर चुके हैं
यादव पेपर लीक केस में लिप्त बड़ी मछलियों के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं

जयपुर. सरकारी नौकरियों में राजस्थान के युवाओं को प्राथमिकता देने और पेपर लीक करने वाले पेपर माफियाओं (Paper Leak Mafia) के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राजस्थान के निर्दलीय विधायक बलजीत यादव (MLA Baljeet Yadav) अनोखा प्रदर्शन कर रहे हैं. अलवर के बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव सोमवार को सुबह सात बजे से राजधानी जयपुर के सेंट्रल पार्क में दौड़ रहे हैं. वे अब तक 50 किलोमीटर दौड़ चुके हैं. यादव सूर्यास्त तक लगातार दौंड़ेंगे. बलजीत यादव का कहना है कि वे सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर लोगों को परेशान नहीं करना चाहते हैं. इसलिए खुद के शरीर को कष्ट देकर अहिंसक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यादव के साथ उनके कुछ समर्थक भी दौड़ रहे हैं.

विधायक बलजीत यादव पिछले साल भी एक और मुद्दे पर इसी तरह दौड़कर गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं. हालांकि खुद बलजीत यादव बतौर निर्दलीय विधायक गहलोत सरकार को समर्थन दे रहे हैं. बहुमत परीक्षण के दौरान भी गहलोत सरकार के पक्ष में वोट दिया था. बलजीत यादव पिछले महीने एक गैंगस्टर की मुठभेड़ के मसले पर बीजेपी सासंद बाबा बालकनाथ से झड़प के चलते विवादों में रहे थे. यादव उससे पहले कई बार अपने विवादित बयानों के कारण भी चर्चा में रह चुके हैं.

बड़ी मछलियों पर भी कार्रवाई की जाए
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर जब सियासी संकट आया था तब निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने प्रदेश सरकार का समर्थन किया था. लेकिन अब उनका यह विरोध प्रदर्शन सरकार के प्रति उनकी नाराजगी भी जता रहा है. बलजीत यादव का कहना है भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ी मछलियों पर भी कार्रवाई की जाए. इसके अलावा यादव चाहते हैं कि चंबल का पानी उनके विधानसभा क्षेत्र बहरोड़ तक आए. इसके लिए प्रदेश सरकार तेजी से प्रयास करे. वहीं पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना में आ रही रुकावट के लिए यादव ने केंद्र सरकार की कार्यशैली पर भी नाराजगी जताई है.

राजस्थान के युवकों के हित में निर्णय लेना चाहिए
बलजीत यादव कहते हैं कि देश में हरियाणा समेत कुछ राज्यों में नौकरियों में स्थानीय युवकों को आरक्षण और प्राथमिकता दी जा रही है. ऐसे में राजस्थान में भी सरकार को कानून बनाकर राजस्थान के युवकों के हित में निर्णय लेना चाहिए. इससे पहले भी बलजीत यादव राजस्थान के युवाओं को प्रदेश की सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर इसी तरह का विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. अब दूसरी बार यादव ने अपनी मांग मनवाने के लिए सूर्य उदय से दौड़ना शुरू कर दिया है.

Tags: Alwar News, Ashok Gehlot Government, Jaipur news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें