होम /न्यूज /राजस्थान /Rajasthan: विधायकों के 160 लग्जरी फ्लैट बनाने के लिए सरकार बदलेगी ये नियम

Rajasthan: विधायकों के 160 लग्जरी फ्लैट बनाने के लिए सरकार बदलेगी ये नियम

8 मंजिला ऊंची इमारत में 160 लग्जरी फ्लैट्स बनाए जायेंगे. (सांकेतिक तस्वीर)

8 मंजिला ऊंची इमारत में 160 लग्जरी फ्लैट्स बनाए जायेंगे. (सांकेतिक तस्वीर)

राजस्थान में विधायकों (MLAs) के लिए सूबे की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) लग्जरी फ्लैट्स बनाने जा रही है. ...अधिक पढ़ें

जयपुर. राजस्थान में विधायकों (MLAs) के लिए सूबे की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) लग्जरी फ्लैट्स बनाने जा रही है. इन मकानों को बनाने के लिए पुराने मकानों की कॉलोनी को तोड़कर बहुमंजिला इमारत खड़ी करने की पूरी तैयारी कर ली गई है. खास बात यह है कि माननीय विधायकों के लिए बन रही इस अत्याधुनिक इमारत को बनाने के लिए नियम कायदों को भी बदला जा रहा है. इस लग्जरी आवासीय योजना (Luxury housing scheme) को लेकर लंबे समय से जद्दोजहद चल रही थी. अब विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और सीएम गहलोत के निर्देशों पर इस योजना का काम दिन रात रफ्तार पकड़ रहा है.

160 लग्जरी मकान बनाने का फैसला
इस योजना के निर्माण की जिम्मेदारी राजस्थान आवासन मंडल को बीते दिनों ही सौंपी गई है. पहले ज्योति नगर स्थित विधायक नगर पश्चिम में 176 विधायक आवास बनाये जाने थे, लेकिन अब उनको घटाकर 160 कर दिया गया है. इसके पीछे वजह यह रही कि 176 फ्लैट्स बनाने पर सेंट्रल लॉन का क्षेत्रफल कम हो रहा था. इसलिए 16 आवासों को कम किया गया है. 16 आवासों की संख्या कम करने से सेंट्रल लॉन का क्षेत्रफल दोगुना हो जाएगा. यह सेंट्रल लॉन 36 हजार वर्गफीट एरिया में तैयार किया जाएगा.

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में कल से फिर सक्रिय होगा मानसून, आज रहेगी गर्मी, जानिये क्यों?

28 मीटर होगी इमारत की उंचाई
इस प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि इस क्षेत्र में बिल्डिंग बायलॉज के हिसाब से 15 मीटर उंचाई तक ही निर्माण ही हो सकते हैं. लेकिन माननीय विधायकों का प्रोजेक्ट होने के चलते इसे विशेष प्रोजेक्ट का दर्जा देते हुए उसके लिये नगरीय विकास विभाग 28 मीटर तक उंचाई की इमारत बनाने के लिए नियमों में शिथिलता देगा। नगरीय विकास विभाग के इस प्रोजेक्ट के नक्शे को सरकार के स्तर पर मंजूर किया जाएगा.

ऐसे होंगे माननीय विधायकों के नए लग्जरी फ्लैट्स
माननीयों के लिए बनाये जा रहे नए और लग्जरी आशियानें ज्योति नगर में पुराने मकानों को तोड़कर बनाए जायेंगे. विधानसभा भवन के ठीक पास यह लग्जरी इमारत बनाई जाएगी. यह इमारत 28 मीटर उंची होगी. इस 8 मंजिला ऊंची इमारत में 160 लग्जरी फ्लैट्स बनाए जायेंगे. इनमें अत्याधुनिक क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, गेस्ट हाउस, इंडोर/आउटडार गेम्स और मीटिंग हॉल जैसी सुविधायें विकसित की जाएगी. एक फ्लैट्स 3200 वर्गफीट एरिया में बनेगा. एक फ्लैट में 4 बेडरूम, 1 ड्राइंग रूम, एक डाइनिंग हॉल, बड़ी किचन और घरेलू कर्मचारी के लिए एक-एक कमरा बनाया जायेगा.

Rajasthan: धार्मिक स्‍थल खोलने को लेकर गहलोत सरकार का बड़ा ऐलान, 1 जुलाई से लागू होगा नया आदेश

नियम नहीं बदलेंगे छूट देंगे ?
इस प्रोजेक्ट में तमाम तरह की लग्जरी सुविधाओं को विकसित करने के साथ एक बड़ा गार्डन भी बनाया जा रहा है. नियमों से परे इस विशेष प्रोजेक्ट के सवाल पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का कहना है कि मौजूदा विधानसभा भवन से इस आवासीय इमारत की उंचाई कम होगी तो नियम बदलने का सवाल नहीं उठता, क्योंकि वहां पहले से इससे उंची इमारत मौजूद है.

आम के आम गुठलियों के दाम
सरकार का कहना है कि इस प्रोजेक्ट से सरकार पर कोई अतिरिक्त आर्थिक भार नहीं आएगा. आवासन मंडल इस इमारत को जालूपुरा की जमीन को बेचकर आए पैसे से पुरा करेगा. सरकार ने इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी जेडीए से छीनकर आवासन मंडल को दे दी है. इसके साथ ही मंडल ने युद्धस्तर पर इसका काम भी शुरू कर दिया है.

Tags: Ashok gehlot, Jaipur news, Rajasthan News Update

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें