नागौर (Nagaur) के ताऊसर में अतिक्रमण (Encroachment) हटाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी (Political rhetoric) भी तेज होने लग गई है. इस मामले में सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की ओर से नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) पर दिए गए बयान के बाद अब बेनीवाल ने भी पलटवार करते हुए उन पर तंज कसा है. बेनीवाल ने ट्वीट कर कहा कि कहीं गलत है तो जेल में डाल दो, हम तो धरने पर आपका इंतजार कर रहे हैं.
ने कहा था कि बेनीवाल अब नागौर और राजस्थान को बख्शें. वे अब विधायक नहीं रहे हैं. अब सांसद हैं. लोगों को भड़काना बंद करें. उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली बात हो रही है. ताऊसर में हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी.
सीएम गहलोत का यह बयान आने के कुछ देर बाद ही सांसद बेनीवाल ने ट्वीट कर इसका जवाब दिया. अपने ट्वीट में बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री से कोतवाल बनने पर आपको बधाई. मुझे चोर कहना आपका प्रशासनिक विफल-कौशल को दर्शाता है. सांसद ने कहा कि कहीं गलत है तो जेल में डाल दो. हम तो धरने पर आपका इंतजार कर रहे हैं. चोरी सड़क पर नहीं फाइलों में हो रही है.
उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त को ताऊसर में अतिक्रमण हटाने पर बवाल मच गया था. अतिक्रमण हटाने गए दस्ते पर लोगों ने पथराव कर दिया था. पथराव में एक जेसीब चालक की मौत हो गई थी. हाईकोर्ट के आदेश की पालना करते हुए स्थानीय प्रशासन की टीम पुलिस की सुरक्षा में अतिक्रमण हटाने गई थी. पुलिस-प्रशासन ने भारी विरोध के बीच अतिक्रमण किए हुए काफी कच्चे-पक्के मकान ध्वस्त भी कर दिए थे. इस बीच, बंजारा समाज के लोगों द्वारा पथराव करने से हालात बिगड़ गए थे.
उसके बाद बंजारा समाज के परिवारों के पुनर्वास की मांग को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को नागौर में जनसभा की. फिर उन्होंने वहीं पर पड़ाव डाल दिया था. पड़ाव में बेनीवाल के साथ बंजारा समाज भी धरने पर बैठा हुआ है. उनके साथ 4 विधायक मोहनराम, रुपाराम मुरावतिया, इंद्रा बावरी और पुखराज गर्ग भी मौजूद हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 30, 2019, 15:18 IST