का परिणाम रिवाइज करने के हाईकोर्ट के आदेश को राजस्थान लोक सेवा आयोग चुनौती देगा.
भीषण गर्मी को देखते हुए राजधानी जयपुर में स्कूल दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगे. जयपुर में रिश्तों का खून बहा. बहू ने ही ट्रांसजेंडर साथी के साथ मिलकर अपनी सास को मार डाला. राजधानी जयपुर से प्रकाशित होने वाले विभिन्न समाचार-पत्रों ने गुरुवार के अंक में इन्हीं अहम सुर्खियों को स्थान दिया है.
दैनिक भास्कर ने पीएम मोदी के जयपुर दौरे की खबर पर फोकस करते कहा कि मोदी ने आतंकी मसूद अजहर पर रोक को देश की 130 करोड़ जनता की जीत बताया है. गत छह साल से पाकिस्तान की जेल में बंद बूंदी के जुगराज की वतन वापसी हो गई है. जुगराज मानसिक रूप से थोड़ा विक्षिप्त है. वह किसी ट्रक के पीछे लटककर बॉर्डर इलाके में पहुंच गया था. वहां से भटकता हुआ बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तान पहुंच गया था. प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए जयपुर में प्रशासन ने स्कूलों का समय दोपहर 12 तक के लिए निर्धारित कर दिया है.
राजस्थान पत्रिका ने भी मोदी की जयपुर यात्रा को प्रमुखता दी है. अखबार ने मोदी के हवाले से कहा है कि 130 करोड़ जनता की दहाड़ गूंज रही है. उसे कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता है. अखबार ने सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की चुनावी सभाओं के समाचार को भी पाठकों के सामने रखा है. सीएम की सभा चर्चा करते हुए अखबार ने बताया कि गहलोत का कहना है कि अब मोदी का झूठ नहीं चलेगा. अंडरकंरट कांग्रेस के पक्ष में है. इसके साथ ही अखबार ने पहले चरण में हुए मतदान का विश्लेषण करते हुए बताया है कि फर्स्ट टाइम वोटर में बाड़मेर सिरमौर रहा है.
अंग्रेजी समाचार-पत्र THE TIMES OF INDIA ने भी मोदी की जयपुर में हुई सभा को प्रमुखता देते हुए उनके भाषण के प्रमुख अंश पाठकों के सामने रखे हैं. अखबार ने पीसीसी चीफ सचिन पायलट के उस बयान को प्रमुखता दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी और बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने के किए गए वादे को पूरा किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 02, 2019, 08:10 IST