राजस्थान भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का स्वागत करने NSUI के कार्यकर्ता निकल पड़े जिन्हें पुलिस ने उन्हें पुलिस कमिश्नरेट के बाहर ही रोक लिया.
जयपुर. राजस्थान बीजेपी में फेरबदल कर नए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की हाल ही में सतीश पूनिया की जगह नियुक्ति की गई है. एनएसयूआई के पुराने कार्यकर्ता रहे सीपी जोशी का स्वागत करने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस कार्यालय चांदपोल से भाजपा कार्यालय की ओर कूच कर दिया. कार्यकर्ताओं का कहना था कि लोकतंत्र को बचाने के लिए भाजपा के इस प्रदेश कार्यालय पर ताला लगाने के लिए नए प्रदेश अध्यक्ष को लगा सौपेंगे.
एनएसयूआई के कार्यकर्ता हाथों में संगठन का झंडा लिए तथा एक बड़ा ताला अपने हाथ में पकड़े भाजपा कार्यालय की ओर आगे बढ़े. पुलिस NSUI कार्यकर्ताओं को पुलिस कमिश्नरेट के बाहर रोक लिया. इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की पुलिस प्रशासन से झड़प भी हो गई, जिसमें कुछ कार्यकर्ताओं को चोट भी लगी. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के अलग-अलग शहरों में भाजपा के खिलाफ कांग्रेस के तमाम विंग प्रदर्शन करते हुए लोकतंत्र बचाने की मांग कर रहे हैं.
भाजा प्रदेश अध्यक्ष को सौंपने जा रहे थे ताला
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने बताया कि सीपी जोशी NSUI के पूर्व कार्यकर्ता रहे हैं और हमलोग अपने उस कार्यकर्ता का अभिनंदन करने जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन उन्हें गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार कर रही है. अभिषेक चौधरी ने बताया कि वह पूर्व कार्यकर्ता सीपी जोशी को यह ताला सौंपेंगे और उनसे निवेदन करेंगे कि वह इस लोकतंत्र को बचाने के लिए भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर ताला लगाएं. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पुलिस को गिरफ्तारी दी और जमकर एनएसयूआई के समर्थन में नारे लगाए.
राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने से नाराज
पिछले दिनों राहुल गांधी को मानहानि केस में दोषी करार दिए जाने के बाद उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई. इसके बाद से देशभर में कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और लोकतंत्र को बचाने की मांग कर रहे हैं. राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता लगतार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. विपक्षी दलों को भी इस मुहिम में शामिल करने की कोशिश की जा रही है.
.
Tags: Jaipur news, Nsui, Rahul gandhi, Rajasthan bjp, Rajasthan Congress, Rajasthan news
39 ब्रिज, 6 इंटरचेंज और फ्लाईओवर, 109 किलोमीटर लंबे हाइवे में कई खूबियां, यात्रियों का टाइम और पैसा दोनों बचा
WTC Final में शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज से खतरा, पूर्व क्रिकेटर ने दी बचकर रहने की सलाह
इन 7 होममेड ड्रिक्स को बनाएं डाइट का हिस्सा, मक्खन जैसे पिघल जाएगी पेट की चर्बी, डाइजेशन सिस्टम भी रहेगा ठीक