होम /न्यूज /राजस्थान /Rajasthan: निजी अस्पताल में महिला मरीज के मुंह पर लगी थी ऑक्सीजन और नर्सिंगकर्मी करता रहा अश्लीलता

Rajasthan: निजी अस्पताल में महिला मरीज के मुंह पर लगी थी ऑक्सीजन और नर्सिंगकर्मी करता रहा अश्लीलता

आरोपी मेल नर्स खुशीराम गुर्जर मूलरूप से करौली जिले के नदौती का रहने वाला बताया जा रहा है.

आरोपी मेल नर्स खुशीराम गुर्जर मूलरूप से करौली जिले के नदौती का रहने वाला बताया जा रहा है.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती महि ...अधिक पढ़ें

जयपुर. राजस्थान में महिलाओं के लिए अब कोई जगह सुरक्षित नहीं बची है. प्रदेशभर से आए दिन वारदात की ख़बरों से ऐसा ही लगता है. हाल ही में पुलिस थाने और पुलिस अधिकारी के कार्यालय में महिलाओं के यौन शोषण की घटनाएं होने के बाद अब राजधानी जयपुर के एक निजी अस्पताल में मेल नर्सिंगकर्मी ने आईसीयू में भर्ती एक महिला मरीज से छेड़छाड़ करने की वारदात की है. इस संबंध में पीड़िता के पति की शिकायत पर शहर के चित्रकूट थाने में नर्सिंगकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर कराया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक मामला शहर के प्रतिष्ठित शैल्बी हॉस्पिटल से जुड़ा हुआ है. यहां एक महिला का हाल में ऑपरेशन हुआ था. महिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती थी. महिला के वेंटीलेटर लगा हुआ था. उसके मुंह पर ऑक्सीजन लगी थी. हाथ बंधे हुए थे. सोमवार रात को वार्ड में तैनात नर्सिंगकर्मी ने मौका देखकर महिला के साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी. अस्पताल के बेड पर लेटी मजबूर पीड़िता कुछ नहीं कर पाई और रातभर रोती रही. अगले दिन पति के आने पर पीड़िता ने उसे घटना के बारे में बताया. इस पर वह तुरंत पुलिस थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दी.

" isDesktop="true" id="3520728" >

पुलिस ने शिकायत के तत्काल बाद आरोपी को दबोचा
शिकायत पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए अस्पताल पहुंचकर जांच-पड़ताल की और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. इसमें सामने आया कि रात को वार्ड में मेल नर्स खुशीराम गुर्जर ड्यूटी पर तैनात था. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसकी लोकेशन ट्रेस करके मंगलवार रात को उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मूलरूप से करौली जिले के नदौती का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा- 376 में मामला दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि वह अपने स्तर पर भी मामले की जांच कर रहा है.

Tags: Crime in Rajasthan, Hospital, Violence against Women, Woman molestation

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें