जयपुर. गोलगप्पे बेचने वाले युवक ने सोशल मीडिया के जरिए नर्सिंग की छात्रा को अपनी जाल में फंसा लिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं आरोपी युवक ने छात्रा का अश्लील वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया. छात्रा मूल रूप से मध्य प्रदेश के देवास की रहने वाली है और वर्तमान में जयपुर के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग कर रही है. आरोपी युवक महाराष्ट्र के नागपुर में प्राइवेट हॉस्पिटल के बाहर पानीपूरी का ठेला लगाता है. देवास का रहने वाला है.
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक का नाम अमितेष कुमार विश्वकर्मा बताया जा रहा है, जो देवास का ही रहने वाला है. युवक ने पहले इंस्टाग्राम के जरिए जयपुर की एक मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग कर रही छात्रा से दोस्ती की. दोस्ती होने के बाद दोनों एक दूसरे से मिलने लगे. दोस्ती जब बढ़ने लगी थी आरोपी ने छात्रा को देवास बुलाया और होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. फिर कुछ दिन आरोपी युवक जयपुर आया और यहां सिंधी कैम्प स्थित होटल में 4 दिन तक दुष्कर्म किया.
आरोपी युवक ने पीड़ित छात्रा के सोशल मीडिया अकाउंट के बारकोड को स्कैन कर लिया था. इसके बाद उसने छात्रा के मोबाइल में सेव सभी नंबर खुद के अकाउंट पर शेयर कर लिए. इस का पता जब छात्रा को चला तो फिर दोनों के बीच अनबन हो गई. आरोपी ने छात्रा को बदनाम करने के लिए उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया. आरोपी अमितेष ने पीड़ित छात्रा के कॉन्टेक्ट्स का वॉट्सएप ग्रुप बनाया. उस ग्रुप में छात्रा के अश्लील वीडियो वायरल कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर चंदवाजी थाना में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी जितेंद्र गंगवानी ने बताया कि आरोपी अमितेष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime in Rajasthan, Rajasthan news, Rajasthan news in hindi