कैदी शकरउल्ला का शव वाघा बॉर्डर भेजा, आज सौंपा जाएगा पाकिस्तान को

जयपुर सेंट्रल जेल में दस दिन पहले हत्या का शिकार हुआ कैदी शकरउल्ला। फाइल फोटो।
दस दिन पहले राजधानी जयपुर की सेंट्रल जेल में आपसी विवाद के चलते साथी कैदियों के हाथों हत्या के शिकार हुए पाकिस्तानी कैदी शकरउल्ला का शव आज उसके परिजनों को सौंपा जाएगा.
- News18 Rajasthan
- Last Updated: March 2, 2019, 9:31 AM IST
दस दिन पहले राजधानी जयपुर की सेंट्रल जेल में आपसी विवाद के चलते साथी कैदियों के हाथों मारे गए पाकिस्तानी कैदी शकरउल्ला का शव आज उसके परिजनों को सौंपा जाएगा. भारत-पाकिस्तान के मध्य चल रहे तनाव के बीच गृह मंत्रालय के निर्देश पर शुक्रवार शाम को शकरउल्ला के शव को जयपुर से वाघा बॉर्डर के लिए रवाना कर दिया गया था.
जयपुर जेल में पाकिस्तानी कैदी की हत्या, टीवी की आवाज बढ़ाने पर कैदियों में हुआ था झगड़ा
जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय की ओर से जेल प्रशासन को इस बारे में शुक्रवार को निर्देश दिए गए थे. गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार कैदी शकरउल्ला खां के शव को शनिवार सुबह दस बजे वाघा बॉर्डर पर उसके परिजनों को सौंपा जाएगा. गृह मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद सुरक्षाकर्मी सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखे शकरउल्ला खां के शव को शुक्रवार को शाम को लेकर वाघा बॉर्डर के लिए रवाना हो गए थे. वहां शनिवार को सुबह सभी औपचारिकताएं पूरी कर शकरउल्ला के शव को उसके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.
लश्कर-ए-तैय्यबा के लिए पैसा जुटाने के आरोप में सजा काट रहा था शकरउल्लाऐसी है जयपुर की सेंट्रल जेल, जहां बदमाश मोबाइल से चलाते हैं गैंग!
उम्रकैद की सजा काट रहा था शकरउल्ला
उल्लेखनीय है कि गत 20 फरवरी को जयपुर सेंट्रल जेल में टीवी देखने के दौरान कैदियों में झगड़ा हो गया था. इस झगड़े में एक पाकिस्तानी कैदी की मौत हो गई थी. कैदी की पहचान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी शकरउल्ला के रूप में हुई थी. शकरउल्ला के साथ जयपुर जेल में 8 आतंकी बंद थे. 30 नवंबर 2017 को एडीजे कोर्ट ने सभी आतंकियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. साल 2010 में एटीएस ने इन आतंकियों को गिरफ्तार किया था जिन्हें बाद में आंतक के लिए फंड जुटाने में दोषी पाया गया. इनमें से एक कैदी शकरउल्ला था.
पाकिस्तानी कैदी की हत्या का मामला: जेल अधीक्षक को हटाया, डिप्टी जेलर भी एपीओ
ऐसे पकड़ा गया था जयपुर जेल में मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी शकर उल्लाह
पांच दिन बाद भी अभी तक पाकिस्तानी कैदी का शव लेने नहीं आया कोई
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
जयपुर जेल में पाकिस्तानी कैदी की हत्या, टीवी की आवाज बढ़ाने पर कैदियों में हुआ था झगड़ा
जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय की ओर से जेल प्रशासन को इस बारे में शुक्रवार को निर्देश दिए गए थे. गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार कैदी शकरउल्ला खां के शव को शनिवार सुबह दस बजे वाघा बॉर्डर पर उसके परिजनों को सौंपा जाएगा. गृह मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद सुरक्षाकर्मी सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखे शकरउल्ला खां के शव को शुक्रवार को शाम को लेकर वाघा बॉर्डर के लिए रवाना हो गए थे. वहां शनिवार को सुबह सभी औपचारिकताएं पूरी कर शकरउल्ला के शव को उसके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.
उम्रकैद की सजा काट रहा था शकरउल्ला
उल्लेखनीय है कि गत 20 फरवरी को जयपुर सेंट्रल जेल में टीवी देखने के दौरान कैदियों में झगड़ा हो गया था. इस झगड़े में एक पाकिस्तानी कैदी की मौत हो गई थी. कैदी की पहचान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी शकरउल्ला के रूप में हुई थी. शकरउल्ला के साथ जयपुर जेल में 8 आतंकी बंद थे. 30 नवंबर 2017 को एडीजे कोर्ट ने सभी आतंकियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. साल 2010 में एटीएस ने इन आतंकियों को गिरफ्तार किया था जिन्हें बाद में आंतक के लिए फंड जुटाने में दोषी पाया गया. इनमें से एक कैदी शकरउल्ला था.
पाकिस्तानी कैदी की हत्या का मामला: जेल अधीक्षक को हटाया, डिप्टी जेलर भी एपीओ
ऐसे पकड़ा गया था जयपुर जेल में मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी शकर उल्लाह
पांच दिन बाद भी अभी तक पाकिस्तानी कैदी का शव लेने नहीं आया कोई
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स