राज्य निर्वाचन आयोग (State election commission) ने प्रदेश की शेष बची 1,954 ग्राम पंचायतों (Gram panchayats) का भी शनिवार को चुनाव कार्यक्रम (Election schedule) जारी कर दिया है. चौथे चरण में इन ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे. इनमें 1 फरवरी को मतदान (Voting) होगा. इनके लिए 22 जनवरी को अधिसूचना (Notification) जारी की जाएगी. 23 जनवरी को नामांकन-पत्र (Nomination) दाखिल किए जा सकेंगे. 24 जनवरी को नाम वापसी की तारीख होगी. चौथे चरण के लिए 1 फरवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. 2 फरवरी को उपसरपंच का चुनाव कराया जाएगा.
ने बताया कि शेष बची 1,954 ग्राम पंचायतों और इनके 18,914 वार्डो के लिए 1 फरवरी को चुनाव होंगे. चुनाव के लिए 7,554 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्रदेश की कुल 11,142 ग्राम पंचायतों में से 11,123 ग्राम पंचायतों का चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. शेष 19 ग्राम पंचायतों का
होना बाकी है. आयोग ने चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी कर ली है.
इन 19 ग्राम पंचायतों के चुनाव का मामला कानूनी अड़चनों में फंसा होने के कारण अभी इनकी चुनाव की तिथि घोषित नहीं की गई है. इससे पहले आयोग ने गत 26 दिसंबर को 9,171 ग्राम पंचायतों में कराए जाने वाले चुनाव के तीन चरणों का कार्यक्रम घोषित किया था. पहले के तीन चरणों में प्रदेश की 9,171 ग्राम पंचायतों और 90,400 वार्डों में चुनाव कराए जाएंगे.
प्रदेश में पहली बार चार चरणों में ग्राम पंचायतों के चुनाव करवाए जा रहे हैं. आम तौर पर ग्राम पंचायतों के चुनाव तीन चरणों में ही होते रहे हैं. अब यह तय माना जा रहा है कि जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव भी फरवरी महीने में हो सकते हैं. मार्च में परीक्षाएं होने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग को पर्याप्त संख्या में कार्मिक नहीं मिल पाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 04, 2020, 17:23 IST