होम /न्यूज /राजस्थान /पंचायत चुनाव-2020: 704 ग्राम पंचायतों के लिए कल डाले जाएंगे वोट, शाम को घोषित होगा परिणाम

पंचायत चुनाव-2020: 704 ग्राम पंचायतों के लिए कल डाले जाएंगे वोट, शाम को घोषित होगा परिणाम

मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.

मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.

पंचायत चुनाव-2020 (Panchayat Election) के प्रथम चरण में सीलबंद अभिरक्षा में रखी गई 1119 ग्राम पंचायतों में से 704 ग्राम ...अधिक पढ़ें

जयपुर. पंचायत चुनाव-2020 (Panchayat Election) के प्रथम चरण में सीलबंद अभिरक्षा में रखी गई 1119 ग्राम पंचायतों में से 704 ग्राम पंचायतों के लिए रविवार को मतदान (Voting) होगा. राज्य निर्वाचन आयोग (State election commission) शेष बची करीब 412 ग्राम पंचायतों का चुनाव चौथे चरण में करवाएगा. आयोग ने पुनर्गठन की अधिसूचना से प्रभावित होने कारण प्रथम चरण में इन ग्राम पंचायतों के चुनाव नहीं करवाए थे. अब कानूनी अड़चनें दूर होने के बाद आयोग इन ग्राम पंचायतों के चुनाव करवा रहा है. मतदान के  तत्काल बाद मतगणना कर परिणाम घोषित (Result declared) कर दिए जाएंगे.

इन जिलों की ग्राम पंचायतों में होगा मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि अजमेर ग्रामीण और सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायतों समेत अलवर जिले की नीमराना, बानसूर पंचायत समिति, बाड़मेर जिले की सिवाना, धोरीमन्ना, सेडवा, पाटौदी, आडेल, भरतपुर जिले की कामां और नगर पंचायत समिति में रविवार को मतदान होगा. वहीं श्रीगंगानगर जिले की अनूपगढ़, घड़साना, सूरतगढ़ पंचायत समिति, जैसलमेर की जैसलमेर, सम, सांकड़ा, नाचना, भनियाना, मोहनगढ़, फतेहगढ़, जोधपुर जिले की फलौदी, चामू, सेखला, डेचू, लोहावट, आउ और नागौर जिले की कुचामन, मकराना, खींवसर व डीडवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में मतदान होगा.

चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था पर पूरा फोकस रहेगा
राजपुरोहित के अनुसार ग्राम पंचायतों के चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान दल चुनाव करवाने के लिए रवाना हो गए हैं. चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था पर पूरा फोकस रहेगा. किसी भी अप्रिय हालात से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. 9 जिलों के लिए चुनाव पर्यवेक्षक लगाए हैं. राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को पर्यवेक्षक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.

ग्राम पंचायत चुनाव एक नजर-
- 9 जिलों की 704 ग्राम पंचायतों में रविवार को होगा मतदान.
- शांतिपूर्ण मतदान के लिए पर्यवेक्षक किए गए हैं नियुक्त.
- मतदान सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा.
- सरपंच पद के लिए चुनाव ईवीएम मशीन से कराया जाएगा.
- पंच पद के चुनाव मत पत्र से कराए जाएंगे.
- 16 मार्च को उप सरपंच का चुनाव करवाया जाएगा.
- संबंधित जिलों की स्थानीय पुलिस रहेगी मतदान केंद्रों पर.



Corona virus: 30 मार्च तक स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर व सिनेमाघर बंद



जोधपुर: ट्रेलर और पिकअप की भिड़ंत, 6 महिला समेत 11 लोगों की मौत

Tags: Jaipur news, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan State Election Commission

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें