में नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को आखिरकार सरकार ने राहत दे दी है. पंचायतीराज विभाग ने सभी जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को प्रतीक्षा सूची जारी कर पात्र अभ्यर्थियों को
कर दिए हैं. जिला परिषदों द्वारा इस संबंध में 6 मार्च से प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
पूर्व में बोनस अंकों के विवाद के चलते अभ्यर्थियों की नियुक्तियां अटक गईं थी. अभ्यर्थी लंबे समय से नियुक्तियों के लिए संघर्ष कर रहे थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों रिक्त रहे
देने के निर्देश दिए थे. विभाग के निर्देशों के मुताबिक दस्तावेज सत्यापन के लिए 3 गुणा अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा. विभाग ने प्रत्येक गतिविधि के लिए समय सीमा तय की है. अभ्यर्थियों के डाटा की उपलब्धता और सत्यापन के लिए 3 दिन और वेबसाइट पर अपलोड एवं अखबार में विज्ञप्ति के लिए भी 3 दिन का समय निर्धारित किया गया है.
इसी तरह दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाए जाने की तैयारी के लिए 3 दिन और दस्तावेज सत्यापन का कार्य सम्पादित करने के लिए 7 दिन का वक्त दिया गया है. चयन सूची का अनुमोदन कर पंचायत समिति के आवंटन के लिए 3 दिन का समय रहेगा. सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज संबंधी औपचारिकताएं पूरी कर नियुक्ति आदेश जारी करने के लिए 30 दिन का समय निर्धारित किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 05, 2019, 19:18 IST