मुख्यमंत्री अशोक गहलोत। फाइल फोटो
पंचायतीराज एलडीसी भर्ती-2013 में नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को आखिरकार सरकार ने राहत दे दी है. पंचायतीराज विभाग ने सभी जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को प्रतीक्षा सूची जारी कर पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने के निर्देश जारी कर दिए हैं. जिला परिषदों द्वारा इस संबंध में 6 मार्च से प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
गहलोत सरकार ने केंद्र में IAS अधिकारी भेजने से किया इनकार, CM ने लौटाई फाइल
लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने किया कमेटियों का गठन, पांडे बने कोर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन
पूर्व में बोनस अंकों के विवाद के चलते अभ्यर्थियों की नियुक्तियां अटक गईं थी. अभ्यर्थी लंबे समय से नियुक्तियों के लिए संघर्ष कर रहे थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों रिक्त रहे 10,029 पदों पर नियुक्तियां देने के निर्देश दिए थे. विभाग के निर्देशों के मुताबिक दस्तावेज सत्यापन के लिए 3 गुणा अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा. विभाग ने प्रत्येक गतिविधि के लिए समय सीमा तय की है. अभ्यर्थियों के डाटा की उपलब्धता और सत्यापन के लिए 3 दिन और वेबसाइट पर अपलोड एवं अखबार में विज्ञप्ति के लिए भी 3 दिन का समय निर्धारित किया गया है.
सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, कहा- हम सब सरकार के साथ खड़े हैं
सीएम गहलोत ने शहीदों के लिए नीलाम किए अपने उपहार, 1.50 करोड़ रुपए जुटाए
नियुक्ति आदेश जारी करने के लिए 30 दिन का समय निर्धारित
इसी तरह दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाए जाने की तैयारी के लिए 3 दिन और दस्तावेज सत्यापन का कार्य सम्पादित करने के लिए 7 दिन का वक्त दिया गया है. चयन सूची का अनुमोदन कर पंचायत समिति के आवंटन के लिए 3 दिन का समय रहेगा. सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज संबंधी औपचारिकताएं पूरी कर नियुक्ति आदेश जारी करने के लिए 30 दिन का समय निर्धारित किया गया है.
PM के आरोपों के बाद सतर्क हुई सरकार, पीएम श्रम योगी योजना पर किया फोकस
Cow Politics: कटारिया बोले, कांग्रेस को आखिरकार गाय की पूंछ पकड़नी ही पड़ी
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
.
Tags: Ashok gehlot, Congress, Jaipur news, Rahul gandhi, Rajasthan news, Sachin pilot