शादी की सालगिरह पर बधाई देने वालों को दिया पौधा और गमला रिटर्न गिफ्ट

शादी की सालगिरह पर बधाई देने वालों को पौधे भेंट करता शर्मा दंपति
दौसा जिले के नागंल राजावतान के एसडीएम गोरधन लाल शर्मा ने प्रकृति प्रेम का अनूठा उदाहरण पेश किया है. अपनी शादी की 25 वीं सालगिरह पर बधाई देने वालों को उन्होंंने पौधा और गमला रिटर्न गिफ्ट दिया है.
- News18 Rajasthan
- Last Updated: June 29, 2018, 12:17 PM IST
ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के इस दौर मे दौसा में पदस्थापित अधिकारी गोरधन लाल शर्मा ने अपनी शादी की 25 वीं सालगिरह पर प्रकृति प्रेम का अद्भुत संदेश दिया. आरएएस अधिकारी शर्मा ने प्रकृति प्रेम दिखाते हुए शादी की सालगिरह पर बधाई और गिफ्ट देने वालों को रिटर्न गिफ्ट मे गमले में लगे पौधे भेंट कर हरियाली का संदेश दिया. इस मौके पर उन्होंने एक हजार से अधिक पौधे रिटर्न गिफ्ट में भेंट किए.
नागंल राजावतान में एसडीएम के पद पर पदस्थापित गोरधन लाल ने 28 जून की रात को दौसा के गिर्राजधरण मंदिर में अपनी शादी की 25 वीं सालगिरह पर कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां उन्हें बधाई देेने वालों में दौसा के आला हाकिम सहित तमाम अधिकारी और उनके चाहने वाले पहुंचे थे. जिसने भी उन्हें शादी की सालगिरह की बधाई दी उन सबको एसडीएम गोरधन लाल ने रिटर्न गिफ्ट मे गमले मे लगे पौधे भेंट कर प्रकृति प्रेम ओर पर्यावरण का संदेश दिया. गोरधन लाल व उनकी पत्नी की एक ही सोच है कि सभी प्रकृति से प्रेम करें ओर पर्यावरण हो इसके लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं जिससे चारों और हरियाली ही हरियाली हो .
एसडीएम गोरधान लाल को शादी की सालगिरह पर बधाई देने के लिए दौसा के कलेक्टर नरेश शर्मा सहित तमाम अधिकारी पहुंचे और उन सबको रिटर्न गिफ्ट में गमलों लगे पौधे भेंट किए गए. एसडीएम गोरधन लाल को शादी की सालगिरह की बधाई देने राजस्थान देव विभाग के चेयरपर्सन एसडी शर्मा भी पहुंचे. एसडी शर्मा ने कहा कि गोरधन लाल का रिर्टन गिफ्ट में पौधे देना एक बेहतरीन नवाचार है और प्रकृति प्रेम का इससे अनूठा उदाहरण नहीं हो सकता.
(रिपोर्ट- आशीष)
नागंल राजावतान में एसडीएम के पद पर पदस्थापित गोरधन लाल ने 28 जून की रात को दौसा के गिर्राजधरण मंदिर में अपनी शादी की 25 वीं सालगिरह पर कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां उन्हें बधाई देेने वालों में दौसा के आला हाकिम सहित तमाम अधिकारी और उनके चाहने वाले पहुंचे थे. जिसने भी उन्हें शादी की सालगिरह की बधाई दी उन सबको एसडीएम गोरधन लाल ने रिटर्न गिफ्ट मे गमले मे लगे पौधे भेंट कर प्रकृति प्रेम ओर पर्यावरण का संदेश दिया. गोरधन लाल व उनकी पत्नी की एक ही सोच है कि सभी प्रकृति से प्रेम करें ओर पर्यावरण हो इसके लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं जिससे चारों और हरियाली ही हरियाली हो .
एसडीएम गोरधान लाल को शादी की सालगिरह पर बधाई देने के लिए दौसा के कलेक्टर नरेश शर्मा सहित तमाम अधिकारी पहुंचे और उन सबको रिटर्न गिफ्ट में गमलों लगे पौधे भेंट किए गए. एसडीएम गोरधन लाल को शादी की सालगिरह की बधाई देने राजस्थान देव विभाग के चेयरपर्सन एसडी शर्मा भी पहुंचे. एसडी शर्मा ने कहा कि गोरधन लाल का रिर्टन गिफ्ट में पौधे देना एक बेहतरीन नवाचार है और प्रकृति प्रेम का इससे अनूठा उदाहरण नहीं हो सकता.