राजनीति के जानकारों के मुताबिक पीएम मोदी के इस दौरे के प्रभाव को कम करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा दांव चला है.
जयपुर. राजस्थान में गुर्जर वोटों को साधने के लिए कांग्रेस-बीजेपी (BJP-Congress) ने कोशिशें तेज कर दी है. पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के राजस्थान दौरे से पहले गहलोत सरकार ने बड़ा दांव खेलते हुए देवनारायण जयंती (Devnarayan Jayanti) पर शनिवार को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है. इसके साथ ही एमबीसी आरक्षण को नवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग कर गेंद केन्द्र सरकार और बीजेपी के पाले में डाल दी है. गुर्जरों के अराध्य देव देवनारायण भगवान के 1111वें जन्मोत्सव पर पीएम मोदी शनिवार को भीलवाड़ा जिले के आसींद में स्थित मालासेरी डूंगरी आ रहे हैं.
पीएम मोदी के इस दौरे को गुर्जर समाज को साधने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है. जानकारों के मुताबिक पीएम मोदी के इस दौरे के प्रभाव को कम करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा दांव चला है. पीएम मोदी के दौरे से ऐन पहले राज्य सरकार ने शुक्रवार को यह ऐलान किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भगवान देवनारायण की जयंती पर राजस्थान में राजकीय अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. बताया जा रहा है कि आमजन की आस्था और जनप्रतिनिधियों की मांग को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री की ओर से यह निर्णय लिया गया है.
कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने की थी मांग
देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह अवाना, उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत और खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने पत्र लिखकर भगवान देवनारायण जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग की थी. देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह अवाना ने बताया कि 24 जनवरी को ही सीएम को पत्र लिखकर अवकाश घोषित करने की मांग की थी.
अवाना ने साधा बीजेपी पर निशाना
देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह अवाना ने सीएम गहलोत का आभार जताते हुए बीजेपी पर निशाना भी साधा है. अवाना ने सीएम गहलोत को गुर्जर हितैषी बताते हुए गुर्जरों के लिए किए गए उनके कार्यों को भी गिनाया है. उन्होंने बताया कि सीएम गहलोत ने साल 2010 में एक प्रतिशत और साल 2019 में 5 फीसदी आरक्षण दिया है. इसके चलते 10 हजार एमबीसी वर्ग को नौकरी मिली है. इसमें 100 आरएएस,आरपीएस और अन्य समकक्ष पद शामिल हैं. 300 से अधिक डॉक्टर्स और अध्यापक पदों पर नियुक्तियां मिली है.
अवाना ने गिनाए गहलोत सरकार के काम
इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में एमबीसी वर्ग के छात्रों की ट्युशन फीस माफ की गई है. वो ये भी बताना नहीं भूले कि सीएम गहलोत ने गुर्जरों को राजनीतिक प्रतिनिधित्व भी दिया है. इसके कारण गहलोत सरकार में 8 गुर्जर विधायकों में 4 विधायक मंत्री, सलाहकार और बोर्ड कॉर्पोरेशन के चैयरमेन पद पर हैं. अवाना आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने गोलियों से 73 गुर्जरों की हत्या की गई थी. अवाना ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा कि केन्द्र सरकार वास्तव में गुर्जर हिमायती है तो एमबीसी आरक्षण को नवीं अनुसूची में शामिल करवाना चाहिए.
गुर्जर समाज की देवनारायण भगवान में गहरी आस्था है
गौरतलब है कि भगवान देवनारायण की एक गौरक्षक, असहाय लोगों के कष्टों का निवारण करने वाले लोक देवता और पराक्रमी योद्धा के रूप में आराधना की जाती है. राजस्थान एवं अन्य राज्यों में बड़ी संख्या में विभिन्न समाज के श्रद्धालुओं द्वारा उनकी पूजा की जाती है. लेकिन सबसे ज्यादा गुर्जर समाज की उनमें आस्था है. ऐसे में चुनावों से पहले दोनों ही पार्टियां गुर्जर समाज को अपने पक्ष में करने की कवायद कर रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ashok Gehlot Government, Bhilwara news, Jaipur news, Pm narendra modi, Rajasthan news