होम /न्यूज /राजस्थान /Rajasthan audio clip case: मंत्री शेखावत बोले- गजेंद्र नाम के कई वर्तमान और पूर्व विधायक मिल जाएंगे

Rajasthan audio clip case: मंत्री शेखावत बोले- गजेंद्र नाम के कई वर्तमान और पूर्व विधायक मिल जाएंगे

शेखावत ने कहा कि फेयर जांच से ही इस पूरे मामले में आवाज और बात कर रहे लोगों के बारे में चीजें साफ हो सकती हैं.

शेखावत ने कहा कि फेयर जांच से ही इस पूरे मामले में आवाज और बात कर रहे लोगों के बारे में चीजें साफ हो सकती हैं.

सियासी उठापटक के बीच फूटे ऑडियो क्लिप बम में लगे आरोपों के बाद केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि अगर ऑडिय ...अधिक पढ़ें

जयपुर. सियासी उठापटक के बीच फूटे ऑडियो क्लिप (Audio clip) बम में लगे आरोपों के बाद केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने कहा कि अगर ऑडियो में गजेंद्र बात कर रहा है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह गजेंद्र में ही हूं. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस में ही नजर दौड़ाई जाए तो गजेंद्र नाम के कई वर्तमान और पूर्व विधायक मिल जाएंगे. गजेंद्र कॉमन नाम है जो किसी का भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि वे किसी से भी बात करते वक्त अपना पूरा नाम गजेंद्र सिंह शेखावत बताते हैं.

हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं
शेखावत ने कहा कि आजकल कई तरह के ऐसे सॉफ्टवेयर भी मार्केट में उपलब्ध हैं जिनसे वॉइस क्लोन करना बहुत आसान हो गया है. हो सकता है गजेंद्र नाम लेकर वॉइस क्लोनिंग के जरिए इस ऑडियो क्लिप में आवाज डाली गई हो. शेखावत ने ऑडियो रिलीज करने वालों को चुनौती देते हुए कहा कि इस ऑडियो से उनका कोई संबंध नहीं है और ना ही इसमें उनकी आवाज है. शेखावत ने ऑडियो को जांच का विषय बताते हुए कहा कि वे किसी भी एजेंसी की ओर से बुलाए जाने पर हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं.

" isDesktop="true" id="3179440" >

Rajasthan Crisis: ऑडियो क्लिप प्रकरण पर रणदीप सुरजेवाला बोले- BJP ने इस बार गलत राज्य चुन लिया

फ्री और फेयर जांच जरुरी
शेखावत ने कहा कि वे दावे से कह सकते हैं उन्होंने ना तो किसी से टेलीफोन पर इस तरह से बात की है और ना ही ऑडियो क्लिप में बात करने वाले व्यक्ति का लहजा और बोली उनसे मिलती है. उन्होंने कहा की वे राजस्थान के मारवाड़ इलाके से ताल्लुक रखते हैं और उनकी भाषा में मारवाड़ी बोली का लहजा है. लेकिन ऑडियो में बात कर रहे शख्स की भाषा में बीकानेर इलाके की बोली का लहजा है. फ्री और फेयर जांच से ही इस पूरे मामले में आवाज और बात कर रहे लोगों के बारे में चीजें साफ हो सकती हैं.

Rajasthan: ...तो वसुंधरा राजे की खामोशी ने बचा ली अशोक गहलोत की सरकार

संजय जैन को नहीं जानता
संजय जैन के बारे में पूछने पर शेखावत ने कहा कि आप किस संजय जैन के बारे में बात कर रहे हो मैं नहीं जानता. शेखावत ने कहा कि वे एक ही संजय जैन को जानते हैं जो स्कूल के दिनों में उनका दोस्त और रूम पार्टनर हुआ करते थे. शेखावत ने कहा कि वे नहीं जानते कि ऑडियो में बात करने वाला व्यक्ति कौन है और उसका नाम संजय जैन है या कुछ और.

Tags: Ashok gehlot, BJP, Congress, Political news, Sachin pilot

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें