होम /न्यूज /राजस्थान /राजस्थान: सड़क निर्माण और दुरुस्‍तीकरण पर खर्च होंगे 6500 करोड़, बजट घोषणाओं को लागू करने की तैयारी

राजस्थान: सड़क निर्माण और दुरुस्‍तीकरण पर खर्च होंगे 6500 करोड़, बजट घोषणाओं को लागू करने की तैयारी

पीडब्लूडी मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि बजट घोषणाओं को लागू करने की तैयारियां कर दी गई है जिसके लिए वित्तीय स्वीकृतियां जारी कर दी गई है.

पीडब्लूडी मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि बजट घोषणाओं को लागू करने की तैयारियां कर दी गई है जिसके लिए वित्तीय स्वीकृतियां जारी कर दी गई है.

Jaipur News: राजस्थान सरकार ने इस बार के बजट में पीडब्यूडी विभाग का बजट बढ़ाया था. इस बार की घोषणाओं के अनुसार उन्हें ल ...अधिक पढ़ें

जयपुर. राजस्थान की गहलोत सरकार द्वारा इस बार के बजट में सड़कों के निर्माण और सुधार के लिए लाया गया बजट बेहद खास था. इसमें पीडब्यूडी विभाग को खर्च के लिए बेहद बड़ी राशि मिली है जिसके बाद से विभाग के मंत्री और अधिकारी घोषणाओं के अनुसार उसे लागू करने की तैयारी में जुट गए हैं. पीडब्लूडी मंत्री भजन लाल जाटव का कहना है कि बजट घोषणाओं को लागू करने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसके लिए वित्तीय स्वीकृतियां जारी कर दी गई हैं.  घोषणओं को मूर्त रूप देने में देरी नहीं हो इसके लिए पहली अप्रैल से ही टेंडर प्रोसेस की शुरुआत कर दी जाएगी.

अक्सर टेंडर प्रक्रिया में देरी होने के कारण पीडब्लूडी विभाग का कामकाज प्रभावित होता है, लेकिन इस बार इसका विशेष ध्यान रखा गया है. विधानसभा सत्र के दौरान राज्य बजट से लेकर अन्य घोषणाओं में प्रदेश के सड़क तंत्र पर खास फोकस किया गया है, जहां बजट में साढ़े छह हजार करोड़ के प्रावधान सड़कों पर किए गए हैं तो वहीं इसके अतिरिक्त विधानसभा सत्र में बजट पर रिप्लाई के दौरान सीएम ने एक हजार नौ सौ करोड़ रुपए की नई सड़कों के निर्माण और सड़क तंत्र को मजबूत करने पर प्रावधान किया हैं.

सड़कों का निर्माण और सुधार कार्य
प्रदेश में इस साल सड़को को लेकर कई कार्य किए जाने है जिसे लेकर पहले ही विधानसभा के बजट सत्र में घोषणाएं हो चुकी है. सड़कों के निर्माण और सुधार पर खास ध्यान देते हुए सरकार ने 6500 करोड़ रुपए का बजट पास किया था. साथ ही 1900 करोड़ रुपए नई सड़कों के निर्माण और सड़क तंत्र को मजबूत करने के लिए खर्च किए जाएंगे. इसके तहत प्रदेश में 85 क्षेत्रों के अलग-अलग मार्गो पर नई सड़कों के निर्माण कार्य किए जाएंगे, जबकि 2600 करोड़ की लागत से 156 सड़क निर्माण और मरम्मत और चौदह आरोबी के निर्माण किए जा सकेंगे.

घोषणाओं के अनुसार तैयारी पूरी
मंत्री भजन लाल जाटव का कहना है कि पीडब्लूडी विभाग बजट घोषणाओं को लेकर पहले से ही अपनी तैयारियां तेज कर चुका हैं. उन्हें उम्मीद है कि स्टेट हाइवे की सड़कों से लेकर बाकी अन्य सड़कों पर भी कोई शिकायत सामने नहीं आएगी. मौजूदा बजट में राज्य सरकार ने प्रदेश के सड़क तंत्र को मजबूत करने पर खास फोकस दिखाया हैं. इससे पीडब्लूडी विभाग को उम्मीद है कि प्रदेश की सड़कों के विकास कार्यो को समय पर पूरा करके विभाग अपनी भागीदारी निभा सकेगा.

Tags: Jaipur news, Pwd, Rajasthan government, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें