बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों शुरू कर दी है. पार्टी के
कल एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आएंगे. लोकसभा चुनावों के मध्य नजर अमित शाह का यह दौरा बहुत
जा रहा है. पार्टी की विधानसभा चुनावों में हार के बाद शाह का यह पहला प्रदेश दौरा हो रहा है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपने इस एक दिवसीय दौरे के दौरान कई बैठकें करेंगे. वे सबसे पहले
क्षेत्रों को मिलाकर बनाए गए कलस्टर की बैठक लेंगे. इस बैठक में इन तीन लोकसभा क्षेत्रों के बूथ अध्यक्ष और शक्ति केन्द्र के ऊपर के पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे. इसमें करीब पांच हजार से ज्यादा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के शामिल होने का दावा किया जा रहा है. इस बैठक के जरिए शाह 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' का मूल मंत्र देने वाले हैं.
अमित शाह सोमवार को सुबह 11.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वे सीधे आदर्श नगर स्थित सूरज मैदान जाएंगे. वहां वे बीजेपी कार्यालयों की भूमि पट्टिका का लोकार्पण करेंगे. बाद में वहीं पर शक्ति सम्मेलन में उनका उद्बोधन होगा. इसके बाद शाह करीब 2.15 बजे बीजेपी मुख्यालय में प्रदेश पदाधिकारी, लोकसभा प्रभारी और संयोजकों समेत जिलाध्यक्षों व जिला संगठन प्रभारियों की बैठक लेंगे. शाह शाम चार बजे प्रदेश कोर कमेटी की बैठक लेंगे. उसके बाद वे शाम पांच बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 17, 2019, 11:39 IST