आप गोपनीय जानकारी संबधित अधिकारी के अलावा कस्टम विभाग के मुख्यालय और विभागीय वेबसाइट पर भी दे सकते हैं.
जयपुर. अगर आपको तस्करी करने वालों के संबंध में या कस्टम ड्यूटी चोरी (Custom Duty Evasion) करने वालों के बारे में गोपनीय जानकारी है तो आप मालामाल हो सकते हैं. आपकी यह गोपनीय जानकारी अब आपको नोटों की गड्डियां दिला सकती है. बस आपको तस्करी करने वालों या कस्टम ड्यूटी चोरी करने वालों की यह जानकारी केन्द्रीय सीमा शुल्क विभाग (Central Customs Department) को देनी होगी. इसके बदले केन्द्रीय सीमा शुल्क विभाग आपको मोटी रकम देगा. यह रकम हजारों में नहीं बल्कि लाखों में है. केन्द्रीय सीमा शुल्क विभाग राजस्थान ने अब तस्करी की सूचना देने वालों पुरस्कृत करने की योजना घोषित की है.
सीमा शुल्क अधिनियम-1962 के साठ साल पूरे होने के अवसर पर भारत सरकार का केन्द्रीय सीमा शुल्क विभाग राजस्थान में यह योजना लेकर आया है. भारत सरकार की इस योजना के अनुसार अब सीमा शुल्क विभाग को सीमा शुल्क चोरी कर सामान एकत्रित करने की जानकारी देने, नियम विरुद्ध मुद्रा का विनिमय करने, मादक पदार्थों की तस्करी करने, सोने-चांदी का अवैध कारोबार करने के साथ साथ सामान की तस्करी कर सरकार को राजस्व का चूना लगाने वालों की जानकारी देने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा.
एक किलो कोकिन की सूचना पर ढाई लाख रुपये दिए जाएंगे
सीमा शुल्क विभाग ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी देने वालों को बीस फीसदी तक रिवॉर्ड जारी सकता है. सीमा शुल्क विभाग की इस योजना में अवैध रूप से सोने की तस्करी करने वालों मामलों पर दस ग्राम सोने पर 1500 रुपये , एक किलो चांदी पर तीन हजार रुपये, एक किलो अफीम पर 6000 रुपये का इनाम दिया जाएगा. वहीं एक किलो हेरोइन की सूचना देने पर 1.20 लाख रुपये, एक किलो कोकीन पर 2.40 लाख रुपये और एक किलो हशीश पर 2000 रुपये का इनाम देने की योजना बनाई गई है.
कुल टैक्स चोरी का बीस फीसदी रिवॉर्ड दिया जाएगा
विभाग की ओर से तस्करी या सीमा शुल्क चोरी के माल पर बनने वाले कुल टैक्स चोरी के बीस फीसदी रिवॉर्ड के साथ साथ उस पर लगने वाली पैनल्टी पर भी सूचना देने वाले को बीस फीसदी रिवॉर्ड देने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. विभाग ने राजस्थान में सीमावर्ती क्षेत्र के साथ साथ हवाई अड्डे या किसी भी स्थान पर ऐसी पुख्ता जानकारी रखने के लिए विभागीय अधिकारियों की टीमें बनाई हैं.
विभाग के मुख्यालय और विभागीय वेबसाइट पर भी दे सकते हैं सूचना
ये टीमें राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर और जयपुर सहित सभी इलाकों में ऐसी गोपनीय सूचनाओं को एकत्रित कर रही हैं. कस्टम प्रीवेंटिव आयुक्त सुग्रीव मीणा ने इसकी जानकारी राजस्थान कस्टम मुख्यालय और विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध कराने की भी सुविधा दी है. कस्टम आयुक्त का कहना है की राजस्थान में इस तरह की सूचना देने वालों के नाम और उनकी जानकारियों को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा.
.
Tags: Customs, Jaipur news, Money Matters, Rajasthan news, Scheme
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!