जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए फिदायीन हमले में शहीद हुए जवानों में राजस्थान के भी पांच सपूत शामिल हैं. इनमें कोटा के
शामिल हैं. जानकारी के अनुसार पुलवामा के अवंतीपोरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर विस्फोटकों से भरी गाड़ी को सीआरपीएफ की बस से भिड़ा दिया गया. जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इसे फिदायीन आतंकी आदिल अहमद डार ने अंजाम दिया.
शहीद रोहिताश लांबा अमरसर थाना इलाके के गोविंदपुरा के निवासी थे. 2 साल पहले ही सेना में भर्ती हुए थे. शहीद रोहिताश की साल भर पहले ही शादी हुई थी. वह शनिवार को छुट्टी बिताकर वापस जम्मू-कश्मीर ड्यूटी पर लौटे थे. रोहिताश अपने पीछे पत्नी और 2 माह की बच्ची छोड़ गए हैं. जानकारी के अनुसार शहीद के भाई को सीआरपीएफ के अधिकारियों ने शहादत की सूचना दी.
पुलवामा हमले में राजसमन्द का भी एक लाल शहीद हुआ है. जिले के कुंवारिया थाना इलाके के बिनोल गांव के नारायण गुर्जर इस हमले में शहीद हो गए हैं. शहीद की पत्नी और उनके दो मासूम बच्चों को अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है. नारायण गुर्जर बचपन में ही अपने माता-पिता को खो चुके थे. शहरभर में लोग शहीद को श्रद्धाजंलि दे रहे हैं.
वहीं इस आतंकी हमले में भरतपुर का एक सपूत भी शहीद हुआ है.
जिले के नगर इलाके के सुंदरावली गांव का लाडला जीतराम गुर्जर हमले में शहीद हो गया. लाडले की शहादत की सूचना से सुंदरावली गांव पूरी तरह से गमगीन है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 14, 2019, 23:25 IST