ये नकद देगी. शुक्रवार देर रात सीएम अशोक गहलोत ने शहीदों के परिजनों के पैकेज में बढ़ोतरी की घोषणा की. गहलोत ने इसके साथ ही शहीदों के परिजनों के लिए कई अन्य घोषणाएं भी की हैं.
ने कहा कि युद्ध या अन्य ऑपरेशन में शहीदों के परिजनों को देय सहायता राशि को बढ़ा दिया है. शहीद के परिवार को अब 50 लाख रुपए नकद या 25 लाख नकद के साथ IGNP क्षेत्र में 25 बीघा जमीन या 25 लाख नकद के साथ हाउसिंग बोर्ड का MIG का मकान लेने का विकल्प रखा गया है. शहीद के एक परिजन को नौकरी और बच्चों को शुरू से लेकर उच्च स्तर तक मुफ्त शिक्षा दिलाई जाएगी. इसके साथ ही शहीद परिजनों के लिए रोडवेज यात्रा की मुफ्त रहेगी. सार्वजनिक स्थानों और भवनों का नामकरण शहीद के नाम पर किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए प्रदेश के जवानों के परिवारों को 25-25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा कई अन्य लाभ देने की घोषणा की थी. खाचरियावास ने शुक्रवार को शहीदों के परिजनों के लिए विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करने की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार इन शहीदों के परिवारों का पूरा ध्यान रखेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 16, 2019, 09:48 IST