कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi).
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 26 मार्च को बूंदी, सूरतगढ़ और जयपुर में ताबड़तोड़ तीन जनसभाओं के साथ राजस्थान में चुनावी अभियान का बिगुल फूकेंगे. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सोमवार (25 मार्च) को देश के 20% सबसे गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार रुपए देने का वादा करने और मिनिमम इनकम गारंटी स्कीम से 25 करोड़ लोगों को सीधे फायदा पहुंचाने का दावा करने के बाद राहुल का यह पहला चुनावी दौरा होगा. प्रदेश के चुनावी दौरे पर राहुल दोपहर 12 बजे गंगानगर जिले के सूरतगढ़ में सभा को संबोधित करने पहुंचेंगे. इसके बाद 4 बजे बूंदी में चुनावी सभा में पहुंचेंगे और शाम सवा छह बजे जयपुर के रामलीला मैदान में शक्ति बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के राजस्थान के दौरे का मिनट टू मिनट प्रोग्राम के बारे में यहां जानकारी लें.
ये भी पढ़ें- 26 मार्च को हाड़ौती में राहुल गांधी, यहां पढ़ें- बूंदी में सभा के पीछे की कहानी
सूरतगढ़ में राहुल गांधी
राहुल गांधी 11.45 पर पहुंचेंगे सूरतगढ़ एयरपोर्ट
12 बजे सूरगढ के राजीव गांधी स्टेडियम में सभा में पहुंचेंगे
सूरतगढ़ की सभा में करीब डेढ़ घंटे रुकेंगे
1.30 बजे सभा स्थल से वापस रवाना होंगे
1.45 पर सूरतगढ़ एयरपोर्ट से रवाना होंगे
2.55 बजे राहुल गांधी जयुपर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
.
Tags: Lok Sabha Election 2019, Lok sabha elections 2019, Rahul gandhi, Rajasthan Congress Committee, Rajasthan Lok Sabha Elections 2019