राजस्थान के पड़ोसी राज्य पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन (Farmers' movement in Punjab) के कारण रेलवे ने 5 और 6 नवंबर को संचालित होने वाली 8 त्योहार स्पेशल ट्रेनों को रद्द (Festival special trains canceled) कर दिया है. इसके साथ ही डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन का मार्ग परिवर्तन किया गया है. त्योहार स्पेशल ट्रेनों के रद्द होने से दिवाली पर दूरदराज से घर आने की उम्मीद लगाये बैठे लोगों के सपनों पर पानी फिर गया है. ये ट्रेनें रद्द होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
01- गाड़ी संख्या 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन 5 नंवबर को लालगढ़ से प्रस्थान करके परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ़-सादुलपुर-हिसार- भिवानी और रोहतक होकर संचालित होगी.
राजस्थान में गत रविवार से चल रहे गुर्जर आरक्षण आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे नियमित रूप से ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर रहा है. प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर भरतपुर के बयाना के समीप पीलूपुरा में रेल ट्रैक को बाधित कर रखा है. इसके कारण लगातार ट्रेनों का मार्ग बदला जा रहा है. इससे भी यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे का कहना है कि जब तक यह ट्रैक बाधित रहेगा ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन किये जाने का सिलसिला जारी रहेगा. इस ट्रैक पर गुर्जर आंदोलनकारियों ने पटरियों पर तम्बू तान रखा है. वे पटरियों पर ही खा-पी रहे हैं और वहीं पर सो रहे है. यहां आंदोलन के पहले ही दिन गत रविवार को पटरियों की फिश प्लेट्स उखाड़ दी थी. उसी दिन से रेलवे ने यहां ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 05, 2020, 06:52 IST