पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अब तक 10 से ज्यादा पार्सल रेल सेवाओं (Railway Services) के जरिए अगल-अलग हिस्सों में रसद और दवाईंया पहुंचा चुका है. इसी कड़ी में उत्तर पश्चिम रेलवे मंडलने एक बार फिर से 2 नई पार्सल सेवाओं की शुरूआत की है. ये भी 3 मई तक के लॉकडाउऩ के दौरान चलाए जाएगी. कोरोना महामारी (Covid-19) के कारण इस समय पूरे देश में लॉकडाउन है. 3 मई के बाद लॉकडाउन खुलने की रूपरेखा फिलहाल तय नहीं हुई है. ऐसे में जब पूरा देश बंद है तो लोगों तक उनकी जरूरत का सामान पहुंचाने का काम रेलवे बखूबी कर रहा है. इसी कड़ी में NWR स्पेशल पार्सल रेलसेवाओं, मालगाड़ियों के जरिए देश के अलग अलग हिस्सों में सामान पहुंचा चुका है. एक बार फिर से NWR ने 2 नई पार्सल स्पेशल रेलसेवाएं लॉन्च की है.
एनडब्ल्यूआर के सीपीआरओ अभय शर्मा के अनुसार, NWR की दो नई पार्सल स्पेशल रेलसेवा का संचालन वास्कोडिगामा- कंटीनेंटल वेयर हाउसिंग कंपनी, पानीपतवाया अहमदाबाद, अजमेर और जयपुर होकर गुजरेगी. 26 अप्रेल को सुबह 10.30 पानीपच पहुंचेगी. जबकि पालनपुर-फतुहा पार्सल स्पेशल रेलसेवा का संचालन वाया अजमेर, जयपुर, प्रयागराज और पटना होकर जाएग. यह 25 अप्रैल को रात 11.30 पालनपुर से रवाना होगी.
गौरतलब है कि अभी पूरे देश में पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) के परिचालन को पूरी तरह रोक दिया गया है. लेकिन भारतीय रेल (Indian Railway) इस दौरान अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है. देश के अलग-अलग भागों में रसद से लेकर दवाईंया तक को लेकर रेलवे देश के हर हिस्से में में दौड़ लगा रहा है. पहली बार लॉकडाउन लागू होने और उसका विस्तार होने के कारण पूरे देश में जरूरत का सामानों की आपूर्ति करने का श्रेय रेलवे को जाता है. जिसने बिना रूके काम कर लॉकडाउन के दौरान आम लोगों के जीवन को आसान बनाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 25, 2020, 20:29 IST