होम /न्यूज /राजस्थान /Rajasthan Weather Alert: बारिश और ओलावृष्टि ने किया कबाड़ा, किसानों के टूटे सपने, अभी जारी रहेगा ये दौर

Rajasthan Weather Alert: बारिश और ओलावृष्टि ने किया कबाड़ा, किसानों के टूटे सपने, अभी जारी रहेगा ये दौर

राजस्थान के भीलवाड़ा के शाहपुरा में हुई जोरदार ओलावृष्टि के बाद फावड़े से ओले हटाता किसान.

राजस्थान के भीलवाड़ा के शाहपुरा में हुई जोरदार ओलावृष्टि के बाद फावड़े से ओले हटाता किसान.

Rajasthan Weather Forecast March 19-20: राजस्थान के मौसम में आए बदलाव के कारण हुई बारिश और ओलावृष्टि (Rain and Hailstor ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

राजस्थान में बिगड़ा हुआ है मौसम का मिजाज
बेमौसम हुई बारिश ने किसानों को रूला दिया है
राजस्थान में आज और कल भी हो सकती है बारिश

जयपुर. राजस्थान में बेमौसम हो रही बारिश और ओलावृष्टि (Rain and Hailstorm) ने किसानों को फिर से रुला दिया है. कोटा, भरतपुर और अजमेर संभाग में शनिवार को कई जगह हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि ने खड़ी फसलों को बेजा नुकसान पहुंचाया है. कई जगह खड़ी फसलें आड़ी गिर गई. वहीं कई जगह वह ओलों के नीचे दब गई. ओलावृष्टि का सबसे ज्यादा असर अजमेर संभाग के भीलवाड़ा (Bhilwara) में सामने आया है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी बारिश का यह दौर जारी रहेगा. इस ओलावृष्टि ने हजारों किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. तापमान में गिरावट होने से फिर से हल्की सर्दी का अहसास होने लग गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार और सोमवार को भी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मेघगर्जना के साथ बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रह सकता है.
जानकारी के अनुसार अजमेर संभाग के भीलवाड़ा में शनिवार को दिन में मौसम का मिजाज बदला और वहां झमाझम बारिश हुई. बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे. इससे कई जगह सड़क पर ओलों की चादर बिछ गई. शाहपुरा इलाके में ओलावृष्टि इस कदर हुई कि किसानों और आम लोगों को फावड़े से ओले हटाने पड़े. वहीं कोटा शहर समेत ग्रामीण अंचल में अच्छी बारिश हुई. तेज गर्जना के साथ हुई बारिश से कोटा ग्रामीण में फसलों को खासा नुकसान पहुंचा.

बूंदी में किसान फसल खराबे से किसान हुए मायूस
कोटा संभाग के बूंदी जिले के गुढानाथवतान इलाके में भी शनिवार को तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि हुई. वहां ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल आड़ी गिर गई. इससे किसान मायूस हो गए. किसानों ने मुआवजे की मांग की है. जयपुर जिले के विराटनगर इलाके में मौसम के बदले मिजाज के कारण मैड और जवानपुरा समेत कई गांवों में बारिश के साथ गिरे ओले. यहां भी बारिश और ओलों से फसलों को खासा नुकसान पहुंचा.

भरतपुर और जालोर में भी बारिश ने किया फसलों का खराबा
भरतपुर जिले में कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. भरतपुर के कुम्हेर उपखंड के गांव बाबैन और सैह गांव में करीब आधे घंटे से अधिक समय तक तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई. उसके बाद भी काफी देर तक बूंदाबांदी होती रही. जोधपुर संभाग के जालोर में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला. वहां सांचौर, भीनमाल सहित जिले के अलग अलग हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश का दौर जारी चला. राजस्थान की सीमा से सटे पाथावाड़ा में ओले गिरे.

(इनपुट- राहुल कौशिश, चैन सिंह तंवर, दीपक पुरी और ओमप्रकाश मारू)

Tags: Bhilwara news, Jaipur news, Rain, Rajasthan news, Weather Alert

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें