राजस्थान: BJP ने जारी की 31 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, ज्ञानदेव आहूजा का कटा टिकट

ज्ञानदेव आहूजा की फाइल फोटो
बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा 2016 में अपने उस बयान के बाद सुर्खियों में आए थे कि जेएनयू कैंपस में हर दिन हजारों कॉन्डम पाए जाते हैं.
- News18 Rajasthan
- Last Updated: November 15, 2018, 10:38 AM IST
राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने बुधवार शाम अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 31 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, जिसमें तीन मंत्रियों सहित 15 विधायकों को शामिल नहीं किया गया है. इस तरह बीजेपी 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए अब तक 162 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है.
इस सूची में कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटकर नए प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है. इस लिस्ट में देवस्थान राज्यमंत्री और पंचायत राज राज्य मंत्री के टिकट काट दिए गए हैं.
बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल नहीं है. आहूजा 2016 में अपने उस बयान के बाद सुर्खियों में आए थे कि जेएनयू कैंपस में हर दिन हजारों कॉन्डम पाए जाते हैं. वह अनवर जिले के रामगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली सूची लीक! 109 सीटों पर दावेदारों में मची खलबलीइस लिस्ट में बीजेपी में एक दिन पहले शामिल हुए अभिनेष महर्षि को रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है, जबकि यहां से वर्तमान विधायक और राजस्थान देवस्थान राज्यमंत्री राजकुमार रिणवा के साथ ही पंचायती राज मंत्रालय के राज्यमंत्री धन सिंह रावत का भी टिकट काट दिया गया है.
इसके अलावा रामगंज मंडी से चंद्रकांता मेघवाल का टिकट काटकर केशोरायपाटन शिफ्ट किया गया है. हाल ही बीजेपी में शामिल हुए अशोक शर्मा को राजाखेड़ा से टिकट दिया गया है.
ये भी पढ़ें- गहलोत-पायलट के बीच हुई बात, कांग्रेस की पहली सूची में शामिल होंगे इतने नाम
इन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हुई
श्रीगंगानगर → विनीता आहूजा
अनूपगढ़ (एस.सी.) → संतोष बावरी
संगरिया → गुरदीप सिंह शाहपीणी
बीकानेर पश्चिम → गोपाल जोशी
श्रीडूंगरगढ़ → ताराचन्द सारस्वत
नोखा → बिहारीलाल बिश्नोई
रतनगढ़ → अभिनेष महर्षि
सीकर → रतन जलधारी
दूदू → डॉ. प्रेमचन्द बैरवा
झोटवाड़ा → राजपाल सिंह शेखावत
मालवीय नगर → कालीचरण सर्राफ
बगरू (एस.सी.) → कैलाश वर्मा
बस्सी (एस.टी.) → कन्हैयालाल मीणा
चाकसू (एस.सी.) → रामोतार बैरवा
रामगढ़ → सुखवन्त सिंह
कठूमर → बाबूलाल मैनेजर
बसेड़ी (एस.सी.) → छितरिया जाटव
राजाखेड़ा → अशोक शर्मा
हिण्डौन (एस.सी.) → मंजू खैरवाल
सिकराय (एस.सी.) → विक्रम बंसीवाल
जैसलमेर → सांगसिंह भाटी
पोकरण → प्रताप पुरी
शिव → खुमाण सिंह
चौहटन → आदूराम मेघवाल
गढ़ी (एस.टी.) → कैलाश मीणा
बांसवाड़ा (एस.टी.) → अखड़ू महिरा
कपासन → अर्जुन जीनगर
नाथद्वारा → महेश प्रताप सिंह
जहाजपुर → गोपीचन्द मीणा
केशवराय पाटन → चन्द्रकान्ता मेघवाल
डग → कालूलाल मेघवाल
इससे पहले केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार को 131 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए पहली सूची जारी की थी. पहली सूची में में 12 महिलाएं, 32 युवा, 17 अनुसूचित जाति, 19 अनुसूचित जनजाति को टिकट दिया गया. इसमें 85 वर्तमान विधायक हैं. वहीं 25 नए नाम हैं. बाड़मेर से सांसद कर्नल सोनाराम को भी विधानसभा चुनाव लड़ाया जा रहा है. उन्हें बाड़मेर से उतारा गया है. ज्यादातर वर्तमान विधायकों को बरकरार रखा गया.
यहां देखें- BJP के उम्मीदवारों की पहली पूरी लिस्ट
(रिपोर्ट- अभिषेक आढ़ा)
इस सूची में कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटकर नए प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है. इस लिस्ट में देवस्थान राज्यमंत्री और पंचायत राज राज्य मंत्री के टिकट काट दिए गए हैं.
बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल नहीं है. आहूजा 2016 में अपने उस बयान के बाद सुर्खियों में आए थे कि जेएनयू कैंपस में हर दिन हजारों कॉन्डम पाए जाते हैं. वह अनवर जिले के रामगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली सूची लीक! 109 सीटों पर दावेदारों में मची खलबलीइस लिस्ट में बीजेपी में एक दिन पहले शामिल हुए अभिनेष महर्षि को रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है, जबकि यहां से वर्तमान विधायक और राजस्थान देवस्थान राज्यमंत्री राजकुमार रिणवा के साथ ही पंचायती राज मंत्रालय के राज्यमंत्री धन सिंह रावत का भी टिकट काट दिया गया है.
इसके अलावा रामगंज मंडी से चंद्रकांता मेघवाल का टिकट काटकर केशोरायपाटन शिफ्ट किया गया है. हाल ही बीजेपी में शामिल हुए अशोक शर्मा को राजाखेड़ा से टिकट दिया गया है.
ये भी पढ़ें- गहलोत-पायलट के बीच हुई बात, कांग्रेस की पहली सूची में शामिल होंगे इतने नाम
इन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हुई
श्रीगंगानगर → विनीता आहूजा
अनूपगढ़ (एस.सी.) → संतोष बावरी
संगरिया → गुरदीप सिंह शाहपीणी
बीकानेर पश्चिम → गोपाल जोशी
श्रीडूंगरगढ़ → ताराचन्द सारस्वत
नोखा → बिहारीलाल बिश्नोई
रतनगढ़ → अभिनेष महर्षि
सीकर → रतन जलधारी
दूदू → डॉ. प्रेमचन्द बैरवा
झोटवाड़ा → राजपाल सिंह शेखावत
मालवीय नगर → कालीचरण सर्राफ
बगरू (एस.सी.) → कैलाश वर्मा
बस्सी (एस.टी.) → कन्हैयालाल मीणा
चाकसू (एस.सी.) → रामोतार बैरवा
रामगढ़ → सुखवन्त सिंह
कठूमर → बाबूलाल मैनेजर
बसेड़ी (एस.सी.) → छितरिया जाटव
राजाखेड़ा → अशोक शर्मा
हिण्डौन (एस.सी.) → मंजू खैरवाल
सिकराय (एस.सी.) → विक्रम बंसीवाल
जैसलमेर → सांगसिंह भाटी
पोकरण → प्रताप पुरी
शिव → खुमाण सिंह
चौहटन → आदूराम मेघवाल
गढ़ी (एस.टी.) → कैलाश मीणा
बांसवाड़ा (एस.टी.) → अखड़ू महिरा
कपासन → अर्जुन जीनगर
नाथद्वारा → महेश प्रताप सिंह
जहाजपुर → गोपीचन्द मीणा
केशवराय पाटन → चन्द्रकान्ता मेघवाल
डग → कालूलाल मेघवाल
इससे पहले केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार को 131 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए पहली सूची जारी की थी. पहली सूची में में 12 महिलाएं, 32 युवा, 17 अनुसूचित जाति, 19 अनुसूचित जनजाति को टिकट दिया गया. इसमें 85 वर्तमान विधायक हैं. वहीं 25 नए नाम हैं. बाड़मेर से सांसद कर्नल सोनाराम को भी विधानसभा चुनाव लड़ाया जा रहा है. उन्हें बाड़मेर से उतारा गया है. ज्यादातर वर्तमान विधायकों को बरकरार रखा गया.
यहां देखें- BJP के उम्मीदवारों की पहली पूरी लिस्ट
(रिपोर्ट- अभिषेक आढ़ा)