राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में रिवाज बदलने की उम्मीद जताई है. (न्यूज 18 हिन्दी)
जयपुर. विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने ‘मिशन 156’ पर काम शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों के लिए किए गए कार्यों के बदौतल इस बार राजस्थान में रिवाज टूटने की उम्मीद जताई है. सीएम गहलोत ने कहा कि मौजूदा कार्यकाल में जनता के लिए किए गए काम के चलते इस बार के चुनाव में दोबारा से सत्ता मिलेगी. उन्होंने दोबारा सत्ता हासिल करने की संभावनाओं पर बात करते हुए इसके लिए मौजूदा शासनकाल को वजह बताया है. उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा.
साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में सत्ता वापसी के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. वर्ष 2018 में जैसे तैसे बहुमत के करीब पहुंचने वाली कांग्रेस ने इस बार प्रदेश में 156 सीटें जीतने का टारगेट रखा है. सीएम गहलोत ने बताया कि मिशन 156 पर काम करना शुरू कर दिया गया है. सीएम गहलोत ने कहा की राजस्थान को देश में नंबर वन बनाने कि दिशा में काम किया है. यही कारण है कि दूसरे राज्य भी राजस्थान की योजनाओं को फॉलो कर रहे हैं.
वसुंधरा राजे के बहाने CM अशोक गहलोत पर निशाना, सचिन पायलट ने फिर याद दिलाया ‘जनता से किया वादा’
परंपरा टूटने की उम्मीद
सीएम गहलोत ने इस बार राजस्थान में पंरपरा टूटने की उम्मीद भी जताई है. एक बार बीजेपी-एक बार कांग्रेस की परिपाटी को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि मिशन 156 सोच समझकर दिया है. उन्होंने कहा कि इस बार जनता में नाराजगी नहीं है. इस बार न तो कर्मचारियों में नाराजगी है और न ही मोदी लहर है. पिछले शासनकाल को याद करते हुए कहा कि पिछली बार भी उनकी सरकार ने बहुत काम किया था. सीएम गहलोत ने सचिन पायलट पर संकेतों के जरिए निशाना साधते हुए कहा कि साल 2018 में सत्ता मिलने की मुख्य वजह उनके पिछले शासनकाल के दौरान किए गए कार्य हैं.
बीजेपी पर हमला
सीएम गहलोत ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी, जेपी नड्डा और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत राजस्थान आ रहे हैं. सभी का निशाना राजस्थान और सीएम गहलोत है. सीएम गहलोत ने कहा कि पिछले चार सालों में बीजेपी को मुद्दे नहीं मिले. यही कारण है कि बीजेपी का केन्द्रीय नेतृत्व यहां के नेताओं को आड़े हाथों लेता है. सीएम गहलोत ने सत्ता वापसी के लिए टारगेट फिक्स कर दिया है. गहलोत ने खुद को बेहतर बताने के अलावा साल 2018 में मिली सत्ता के लिए खुद की पीठ थपथपाई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election, Chief Minister Ashok Gehlot, Rajasthan news