होम /न्यूज /राजस्थान /Rjasthan: BJP का प्रदेश अध्यक्ष बनते ही एक्शन में सीपी जोशी, बोले- हमारे पास सिर्फ 6 महीने, न सोएंगे न सोने देंगे

Rjasthan: BJP का प्रदेश अध्यक्ष बनते ही एक्शन में सीपी जोशी, बोले- हमारे पास सिर्फ 6 महीने, न सोएंगे न सोने देंगे

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी

Rajasthan Politics: सीपी जोशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझ छोटे से कार्यकर्ता पर ...अधिक पढ़ें

जयपुर. सीपी जोशी ने सोमवार को राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया. पार्टी ने इस मौके पर एकजुटता दिखाई. वसुंधरा खेमे के नेता भी कार्यक्रम में पहुंचे. सीपी ने एलान किया कि जब तक सरकार को उखाड़ नहीं फेंकेंगे, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे. सतीश पूनियां ने नये प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को भाजपा की कमान सौंपी, दुपटटा पहनाया और फूलों का गुलदस्ता देकर सीपी का स्वागत किया. पूनियां ने साढे तीन साल के कार्यकाल पर संतुष्टि का इजहार किया. पूनियां ने सहयोग के लिए कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया.

पीएम मोदी के अंदाज में दंडवत प्रणाम किया और कहा कि मैं सौभाग्यशाली मानता हूं खुद को कि एबीवीपी के जरिए मैंने जीवन शुरू किया. संगठन ने मुझे सतीश पूनिया बनाया. रामजन्म भूमि आंदोलन, कारसेवा, कश्मीर आंदोलन में भाग लिया. पूनियां ने कहा कि सीपी चैत्र नवरात्र में अध्यक्ष बने हैं, मैं अध्यक्ष बना तब श्राद्ध पक्ष था. मुझे संतुष्टि है कि 2 करोड़ लोगों तक सेवा ही संगठन के जरिए पहुंचने में हम सफल रहे. इस सरकार को हम उखाड़ फेकेंगे.

सीपी जोशी ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं के पोस्टर लगायेंगे. युवा किसान विरोधी सरकार को उखड़ फेकेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की शपथ लेने के बाद सीपी जोशी ने कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत नारे न लगाने को कहा. सीपी बोले मुझे सौगंध दिलानी होगी. आज के बाद कार्यकर्ता मेरा नारा नहीं लगाएंगे. राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझ छोटे से कार्यकर्ता पर भरोसा किया मैंने युवा मोर्चे में काम किया है. भाजपा के काम को और आगे बढ़ाएंगे. हम कदम से कदम और कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे. सीपी ने दावा किया कि इस साल होने वाले चुनाव में एक कार में बैठने लायक विधायक भी कांग्रेस के नहीं जीतेंगे.

उन्होंने कहा कि जिन नेताओं के साथ मैंने धक्के खाए हैं, उनके साथ संघर्ष करूंगा. मोदी सरकार लोगों के सपनों को साकार कर रही है. सीपी अकेला नहीं है. हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे. 6 माह सिर्फ काम के बचे हैं. मोदी सरकार की योजनाओं के होर्डिंग पोस्टर लगेंगे. सीपी ने कहा कि 30 मेडिकल कॉलेज खोले गये हैं. होर्डिंग राम मंदिर निर्माण के लगाने होंगे. धारा 370 के हटाने के होर्डिंग लगाने होंगे. स्कूलों के कमरे मोदी सरकार के सहयोग से बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनधन, पीएम आवास में बहुत काम हुआ है इसे हमें प्रदेश की जनता तक ले जाना होगा.

जन आक्रोश यात्रा को उन्होंने देश का सबसे बड़ा आंदोलन बताया और कहा कि इस सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया. ओलावृष्टि का मुआवजा नहीं दिया जा रहा. सीपी ने कहा कि हिंदुत्व मुददा होगा. उन्होंने गहलोत सरकार को चेतावनी दी कि अगर किसी को एक खरोंच भी आ गई तो इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि वो न सोएंगे, न सोने देंगे.. ये संकल्प लेकर जाना है.

Tags: Jaipur news, Rajasthan Assembly, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें