सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) अपने मौजूदा कार्यकाल का आज दूसरा राज्य बजट (State budget) पेश कर रहे हैं. विधानसभा (Assembly) में राजस्थान बजट-2020 (Rajasthan Budget -2020) भाषण की शुरुआत में सीएम अशोक गहलोत ने अपनी सरकार की प्राथमिकताएं (Priority) गिनाईं. उसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर रही है. हमारी राशि में कटौती की जा रही है. केंद्र सरकार (Central government) एयर इंडिया, बीपीसीएल और एलआईसी में हिस्सेदारी कम करके घाटा कम कर रही है, जबकि राज्य के पास कोई विकल्प (Option) नहीं है. सीएम ने कहा कि बजट में हमने कोशिश की है कि विकास की राह बाधित नहीं हो.
द्वारा बजट भाषण शुरू करते ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया. बजट भाषण शुरू होते ही
विधायकों ने वेल में आकर दो दिन पहले नागौर जिले में दलित युवक के हुए उत्पीड़न के मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए पोस्टर लहराए. वहीं परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार का भी मुद्दा उठाया. RLP विधायकों ने दोनों मुद्दों पर सदन से वाकआउट कर दिया.
सीएम अशोक गहलोत ने बजट भाषण में निरोगी राजस्थान और संपन्न किसान जैसे सात संकल्प गिनाते हुए कहा कि पहला सुख निरोगी काया हमारी सबसे पुरानी मान्यता है. इसी को ध्यान में रखते हुए बजट में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 14,437 करोड़ रुपयों का प्रावधान किया गया है. सीएम ने बताया कि दिसंबर 2019 से निरोगी राजस्थान अभियान शुरू किया गया है.
इससे पहले सीएम अशोक गहलोत के विधानसभा पहुंचने पर मंत्रियों ने उनका स्वागत किया. सीएम की पत्नी सुनीता गहलोत भी बजट भाषण सुनने के लिए विधानसभा आई हैं. वे राज्यपाल दीर्घा में बैठी हैं. सीएम ने बजट भाषण की शुरुआत में चुटकी लेते हुए पानी पीने की इजाजत मांगी और कहा-हर काम पूछकर करना चाहता हूं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 20, 2020, 11:32 IST