करीब 2 घंटे 57 मिनट चला सीएम का बजट भाषण
सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ
इस वर्ष केवल 5 फीसदी बढ़ेगी डीएलसी दर
सीएम गहलोत ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा
सीएम गहलोत का बड़ा ऐलान, पर्यटन को दिया उद्योग का दर्जा
लाखों दुग्ध उत्पादकों के लिए बड़ी घोषणा
5000 नए डेयरी बूथ खोले जायेंगे, महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता
जयपुर. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) आज विधानसभा में राजस्थान का बजट (Rajasthan Budget) पेश कर रहे हैं. वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये पेश किये जा रहे इस बजट से राजस्थान की जनता को काफी उम्मीदें (Expectations) हैं. सीएम गहलोत ने ठीक 11 बजे अपना बजट स्पीच शुरू कर दिया. इस बार राजस्थान में पहली दफा कृषि बजट (Agriculture budget) अलग से पेश किया जायेगा. सीएम गहलोत ने अलग से कृषि बजट की घोषणा पिछले बजट में की थी. उसे इस बार अमली जामा पहनाया जा रहा है. बजट को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. सीएम गहलोत ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बजट का अंतिम रूप दिया। इस बार कृषि बजट अलग से आने के कारण किसानों की उम्मीदें परवान पर है.
इस बार राजस्थान का बजट पेश होने के बाद राज्य सरकार की ओर से सभी 200 विधायकों को बजट की प्रति के साथ ऐपल आईफोन 13 दिया जाएगा. विधायकों को दिये जाने वाले इन लगभग इन आईफोन की कीमत 75 हजार से एक लाख रुपये है। राज्य सरकार ने हाल ही में 250 आईफोन की खरीदे हैं। इससे पहले गत वर्ष बजट पेश करने के बाद विधायकों को ऐपल के I-PAD दिए गए थे. वहीं उससे पहले के बजट में विधायकों लैपटॉप दिए गए थे.
सीएम अशोक गहलोत ने किया ट्वीट
बजट को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने मंगलवार को ट्वीट भी किया था. सीएम गहलोत ने अपने ट्वीट में कहा कि कल सुबह 11 बजे मैं वर्ष 2022-23 का बजट विधानसभा में पेश करूंगा. मुझे आशा है कि यह बजट प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं तथा उम्मीदों पर खरा उतरेगा. प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसानों के लिए अलग से कृषि बजट पेश किया जाएगा.
किसानों की उम्मीदें हैं सातवें आसमान पर
इस बार राजस्थान में पहली दफा कृषि बजट अलग से पेश किया जायेगा. इसको देखते हुये राजस्थान के किसानों की उम्मीदें परवान पर है. किसानों को उम्मीद है कि गहलोत सरकार उनके लिये तरक्की के नये रास्ते खोलेगी. वहीं उनकी पुरानी मांगों को भी इस बार पूरा किया जायेगा. अलग से कृषि बजट को लेकर राज्य के कृषि मंत्री भी खासे उत्साहित हैं.
युवाओं की भी नजरें टिकी है बजट पर
लगातार प्रतियोगिता परीक्षाओं में आ रहे अड़गों के बावजूद युवाओं को भी इस बार बजट से खासी उम्मीदे हैं. वे रोजगार और नौकरियों की घोषणाओं की आस लगाये हुये बैठे हैं. सीएम गहलोत भी युवाओं को कई बार आश्वस्त कर चुके हैं कि सरकार उनका हर हाल में पूरा ख्याल रखेगी. उनका पूरा ध्यान रखा जायेगा.