कांग्रेस धरियावद और वल्लभनगर सीट जीतने की भरसक कोशिश में है. (सांकेतिक फोटो)
जयपुर. वल्लभनगर और धरियावद सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. पार्टी कल इन दोनों सीटों के लिए उप चुनाव जीतने की रणनीति पर मंथन करेगी. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में समन्वय समितियों के साथ अहम बैठक होगी. गौरतलब है कि पार्टी ने दोनों सीटों के लिए सात-सात सदस्यीय समन्वय समितियां पिछली 16 जुलाई को गठित की थी. इन समन्वय समितियों की पहली बैठक गुरुवार को होगी जिसमें उप चुनाव जीतने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.
गौरतलब है कि वल्लभनगर सीट कांग्रेस के खाते में थी. गजेंद्र सिंह शक्तावत यहां से विधायक थे जिनका कोरोना के चलते निधन हो जाने से यह सीट रिक्त हुई है. वहीं धरियावद सीट पर भाजपा का कब्जा था. यहां से भाजपा के गौतमलाल मीणा विधायक थे. उनका भी कोरोना के चलते निधन हो जाने के चलते यह सीट रिक्त हुई है. कांग्रेस है दोनों सीटें अपने खाते में करने के लिए उपचुनाव में पूरा जोर लगाएगी.
वल्लभनगर के लिए कमेटी में ये लोग हैं शामिल
वल्लभनगर विधानसभा सीट उदयपुर जिले में है. यहां जिले के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में इस सीट के लिए कमेटी बनाई गई है. कमेटी में खान मंत्री प्रमोद जैन भाया और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना शामिल है. वहीं यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और गणेश घोघरा, विधायक और पूर्व मंत्री दयाराम परमार, विधायक और पीसीसी सचिव लाखन सिंह मीणा के साथ ही पूर्व विधायक पुष्कर डांगी भी समिति में शामिल हैं.
धरियावद के लिए कमेटी में ये नेता शामिल
धरियावद विधानसभा सीट प्रतापगढ़ जिले में है. यहां के जिला प्रभारी मंत्री अर्जुन बामणिया के नेतृत्व में कमेटी बनाई गई है. कमेटी में खेल मंत्री अशोक चांदना, पूर्व सांसद और सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा, पूर्व मंत्री और विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय, विधायक रामलाल मीणा, डूंगरपुर के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया और बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ शामिल हैं.
.
Tags: Assembly by election, Rajasthan Congress, Rajasthan news, Rajasthan PCC
टीम से हुआ बाहर, BCCI ने फिर कॉन्ट्रैक्ट छीना, अचानक एंट्री और अब WTC Final में कंगारुओं से लड़ रहा
अजिंक्य रहाणे ने हासिल की खास उपलब्धि, टेस्ट करियर में पूरे किए 100 कैच, किस भारतीय ने पहले किया यह कारनामा?
गर्मी में ऑयली स्कैल्प से हो रही है परेशानी, 6 घरेलू चीजों का करें इस्तेमाल, बाल भी बनेंगे स्मूद और शाइनी