होम /न्यूज /राजस्थान /

Rajasthan bypolls results Live Update: वल्लभनगर में कांग्रेस की जीत तय, BJP चौथे स्थान पर फिसली

Rajasthan bypolls results Live Update: वल्लभनगर में कांग्रेस की जीत तय, BJP चौथे स्थान पर फिसली

Rajasthan upchunav results live: विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने धरियावद सीट पर जीत दर्ज करा दी है. यहां कांग्रेस के नगराज मीणा चुनाव जीत गये हैं. कांग्रेस ने यह सीट बीजेपी से छीनी है. वहीं वल्लभनगर में उसकी जीत तय है. वहां बीजेपी चौथे नंबर पर रही है. वल्लभनगर में कांग्रेस की प्रीति शक्तावत 20400 वोट से आगे चल रही हैं.

  • News18Hindi
  • | November 02, 2021, 16:27 IST
    LAST UPDATED A YEAR AGO
    15:57 (IST)
    Rajasthan bypolls results 2021-वल्लभनगर विधानसभा सीट के लिये चल रही वोटों की गिनती अंतिम चरण में है. अब तक हुई काउंटिंग के बाद कांग्रेस की प्रत्याशी प्रीति शक्तावत की जीत तय हो गई है. 23वें राउंड के बाद प्रीति शक्तावत 20400 वोट से आगे चल रही है. प्रीति शक्तावत को अब तक 65378, उदयलाल डांगी को 44978, रणधीर सिंह भींडर को 43519 और हिम्मत सिंह झाला को 21278 मत मिले हैं. बीजेपी यहां चौथे स्थान पर जा टिकी है.

    13:37 (IST)
    Rajasthan Bypolls Results 2021-धरियावद विधानसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को जबर्दस्त शिकस्त देते हुये अपनी जीत दर्ज करा दी है. कांग्रेस प्रत्याशी नगराज मीणा ने यहां 18000 से ज्यादा मतों से उपचुनाव जीता है. यहां बीजेपी प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहा है. कांग्रेस का मुकाबला बीटीपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी थावरचंद से रहा. थावरचंद दूसरे नंबर पर रहे हैं.

    11:28 (IST)
    assembly by-elections rajasthan-वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव की छठे राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. यहां भी कांग्रेस लगातार बढ़त बनाये हुये है. कांग्रेस की प्रीति शक्तावत 5085 वोट से आगे चल रही है. प्रीति को अभी तक 18813 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर आरएलपी के उदयलाल डांगी हैं. उन्हें 13728 मत मिले हैं. बीजेपी यहां तीसरे नंबर पर है. उसके प्रत्याशी हिम्मत सिंह झाला को 9397 वोट मिले हैं जबकि जनता सेना के रणधीर सिंह भींडर को 10652 मत प्राप्त हुये हैं.

    11:23 (IST)
    Rajasthan assembly by-elections-धरियावाद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस लगातार तेजी से आगे बढ़ती जा रही है. यहां 12 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. इसमें कांग्रेस के नगराज मीणा को अब तक 37613 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के खेत सिंह को 27611 मत मिले हैं. जबकि निर्दलीय थावरचंद को 18942 वोट मिले हैं.

    10:35 (IST)
    dhariyawad election counting- धरियावाद में आठवें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. यहां कांग्रेस 5068 वोट से आगे चल रही है. कांग्रेस के नगराज मीणा को अब तक 3516 मत मिले हैं. जबकि बीजेपी के खेत सिंह मीणा को 2314 और निर्दलीय थावरचंद को 1762 मत मिले हैं. यह सीट पहले बीजेपी के पास थी. लेकिन इन उपचुनावों में वह उसके हाथ से फिसलकर 'हाथ' में जाती हुई नजर आ रही है. 

    10:31 (IST)
    vallabhnagar election counting- कांग्रेस की प्रीति शक्तावत 2659 वोट से आगे चल रही हैं. प्रीति शक्तावत को अब तक 9648,  आरएलपी के उदयलाल डांगी को 6989, बीजेपी के हिम्मत सिंह झाला को 4870 और जनता सेना के रणधीर सिंह भींडर को मिले 4280 मत. यहां बीजेपी तीसरे स्थान पर फिसलती जा रही है. बीजेपी गत बार विधानसभा चुनावों में भी तीसरे नंबर रही थी.

    10:14 (IST)
    Rajasthan vallabhnagar and dhariyawad upchunav- उदयपुर जिले की वल्लभनगर और प्रतापगढ़ की धरियावद सीट पर कांग्रेस लगातार बढ़त बनाये हुये है. दोनों ही सीटों पर कांग्रेस अभी तक कहीं पिछड़ी नहीं है. वहीं बीजेपी लगातार पिछे होती जा रही है. इससे बीजेपी खेमे में मायूसी और कांग्रेस में हर्ष की लहर है. 

    9:33 (IST)
    Rajasthan by election 2021- वल्लभनगर और धरियावद सीट पर हुये उपचुनाव के बाद आज चल रही मतगणना में पहला रुझान सत्तारुढ़ कांग्रेस के पक्ष में आया है. दोनों ही सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी बीजेपी के उम्मीवारों से आगे चल रहे हैं. इससे कांग्रेसी खेमे में खुशी की लहर है. 

    जयपुर. राजस्थान की दो विधानसभा सीटों वल्लभनगर और धरियावाद के लिये हुये उपचुनाव के परिणाम (Bypolls results) कांग्रेस के लिये दिवाली की खुशियां लेकर आये हैं.  धरियावाद सीट का परिणाम आ गया है. यह सीट कांग्रेस ने जीत ली है. कांग्रेस ने यह सीट बीजेपी से छीनी है. पहले यह बीजेपी के पास थी. यहां कांग्रेस के नगराज मीणा ने 18 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज करायी है. यहां बीजेपी तीसरे नंबर पर रही है. वल्लभनगर में भी कांग्रेस लीड पॉजिशन लिये हुये है. वहां कांग्रेस की जीत तय है. वहां बीजेपी चौथे नंबर पर फिसल गई है. उपचुनावों के परिणाम दूरगामी संकेत देंगे.

    राजस्थान के वल्लभनगर और धरियावद उपचुनाव के नतीजे आज दोपहर तक पूरे आ जायेंगे. कांग्रेस दोनों सीटें जीतने को लेकर आश्वस्त है. पंचायतीराज चुनाव परिणामों से कांग्रेस का विश्वास बढ़ा हुआ है. इन उपचुनाव परिणामों का संदेश दूर तक जाएगा. अगर कांग्रेस दोनों सीटें जीतीं तो विधानसभा में उसके 108 विधायक हो जायेंगे. वहीं बीजेपी अभी पंचायत चुनाव की हार की निराशा में डूबी है. लेकिन उसे इन चुनाव परिणामों से बड़ी उम्मीद है.

    कांग्रेस ने अपनाई थी यह रणनीति
    इस उपचुनाव में कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंकी थी. सीएम अशोक गहलोत ने खुद दोनों क्षेत्रों में दो-दो बार जनसभाएं की हैं. इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी अजय माकन, प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी क्षेत्र में जनसभाओं को सम्बोधित किया था. कांग्रेस ने दोनों सीटों के लिए सात-सात सदस्यीय समन्वय समिति बनाई थी जिन पर लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहकर चुनाव जिताने का दारोमदार था.

    नतीजों का संदेश दूर तक जाएगा
    सीएम अशोक गहलोत खुद कह चुके हैं इन उपचुनाव के नतीजों का सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन इसका संदेश दूर तक जाएगा. उपचुनाव के नतीजे यह तय करेंगे कि लोग गहलोत सरकार के कामकाज से खुश या मोदी सरकार की नीतियों से नाराज हैं या नहीं.

    बीजेपी को वल्लभनगर में आ रहा है पसीना
    दूसरी तरफ वल्लभनगर में बीजेपी को बगावत करने वाले डांगी और भिंडर दोनों ने बीजेपी को नुकसान पहुंचाया है. राजनीति के जानकारों के अनुसार वल्लभनगर में कोई चमत्कार ही बीजेपी को दिला सकती है. पार्टी ने वहां डेमैज कंट्रोल करने का भरपूर प्रयास किया है, लेकिन उसे आशातीत सफलता नहीं मिल पाई. वहीं कांग्रेस ने वल्लभनगर में शक्तावत परिवार के बीच टिकट को लेकर मची कलह को काफी हद तक कवरअप कर लिया था.