CM गहलोत बोले- देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर रही है
बजट भाषण की शुरुआत में सीएम अशोक गहलोत ने अपनी सरकार की प्राथमिकताएं (Priority) गिनाईं. उसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर रही है. हमारी राशि में कटौती की जा रही है. केंद्र सरकार (Central government) एयर इंडिया, बीपीसीएल और एलआईसी में हिस्सेदारी कम करके घाटा कम कर रही है, जबकि राज्य के पास कोई विकल्प (Option) नहीं है. सीएम ने कहा कि बजट में हमने कोशिश की है कि विकास की राह बाधित नहीं हो.
स्कूलों में अब शनिवार को होगा 'नो बैग-डे'- CM गहलोत
गहलोत ने पढ़ाई के बोझ के नीचे दबे बच्चों को इस बार के बजट में बड़ी राहत देते हुए स्कूलों में शनिवार को 'नो बैग-डे' (No Bag Day) की घोषणा की है. शनिवार को स्कूलों में पढ़ाई की जगह पाठ्योत्तर गतिविधियां होंगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अपने बजट में विद्यार्थियों और युवाओं के लिए अन्य कई घोषणाएं भी कीं.
राजस्थान राज्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग बोर्ड का होगा गठन- CM
राजस्थान राज्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग बोर्ड (Rajasthan State Economic Backward Class Board) गठित करने की इस बजट में घोषणा की गई. यह बोर्ड आर्थिक रूप से पिछड़ों के कल्याण के लिए काम करेगा. साथ ही सीएम गहलोत ने पालनहार योजना (Palanhar Scheme) का दायरा बढ़ाने की भी घोषणा करते हुए कहा कि प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर छात्रावास (हॉस्टल) खोला जाएगा.
किसानों के लिए गहलोत ने बजट में रखा विशेष ध्यान
किसानों को फेजवार सभी जिलों में दिन में बिजली देने की घोषणा किसानों के लिए सबसे बड़ी राहत मानी जा रही है. कड़ाके की ठंड में किसान की तकलीफ को देखते हुए गहलोत सरकार ने फैसला लिया है. सीएम गहलोत ने अपने बजट भाषण में बताया कि कृषि बिजली दिन में देने के लिए बिजली तंत्र को मजबूत किया जाएगा. इसके लिए अलग-अलग क्षमता के नए ग्रिड सब स्टेशन बनाए जाएंगे. बजट के अनुसार 3 साल में 2000 करोड़ रुपए खर्च करके प्रदेश भर में दिन के ब्लॉक में किसानों को बिजली दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashok gehlot, Budget 2020, Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Rajasthan vidhan sabha