होम /न्यूज /राजस्थान /Rajasthan Congress: प्रदेश प्रभारी रंधावा बोले-कांग्रेसी को 'कांग्रेसी' ही मारता है, मैं यह होने नहीं दूंगा

Rajasthan Congress: प्रदेश प्रभारी रंधावा बोले-कांग्रेसी को 'कांग्रेसी' ही मारता है, मैं यह होने नहीं दूंगा

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बीजेपी पर तगड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग अंगुली कटवाकर शहीद का दर्जा पाना चाहते हैं. (Photo credit: @twitter.com/INCRajasthan)

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बीजेपी पर तगड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग अंगुली कटवाकर शहीद का दर्जा पाना चाहते हैं. (Photo credit: @twitter.com/INCRajasthan)

Congress Politics: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के विरोध में शनिवार को जयपुर में संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मे ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कांग्रेस का जयपुर संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
सीएम गहलोत बोले- देश के नागरिकों को वोट का अधिकार कांग्रेस ने दिया
मंत्री खाचरियावास बोले 10-15 पहलवान तैयार करो जो जो बीजेपी के घुटने टिका सके

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa)  का कहना है कि कांग्रेसी को कांग्रेसी ही मारता है. मैं यह होने नहीं दूंगा. रंधावा ने कहा कि मुझे राजस्थान में किसी ने नहीं कहा कि यहां गुटबाजी है. सभी ने कहा हम एक हैं. मेरे लिए वो कांग्रेसी सबसे बड़ा नेता है जो कांग्रेस की बात करता है. उन्होंने कहा कि आप 2023 में मुझे राजस्थान जीता दो. मैं आपको दावे से कहता हूं कि 2024 में देश में बीजेपी का राज नहीं रहेगा. रंधावा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग अंगुली कटवाकर शहीद का दर्जा पाना चाहते हैं. लेकिन शहीद का दर्जा तो उसे ही मिलेगा जिसने शहादत दी है.

रंधावा राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के विरोध में शनिवार को जयपुर में आयोजित कांग्रेस के संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे. सांगानेर स्टेडियम में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत ने इस मुद्दे पर कहा कि राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबराकर पूरा षड्यंत्र रचा गया. इस षड्यंत्र की शुरुआत तब हुई जब भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में थी. यात्रा ने 3500 किलोमीटर पूरे कर लिए थे. राहुल गांधी इमेज को जो बिगाड़ा था वो बदल गई थी. इसी से घबराकर कर्नाटक के पुराने मामले को फिर से खोला गया.

राजस्थान कांग्रेस: हेमाराम चौधरी बनाम रामलाल जाट के बीच घमासान, अब छिड़ी नई जंग, पढ़ें क्या है मसला

बीजेपी-आरएसएस वालों ने शहादत में एक अंगुली भी नहीं कटवाई
सीएम गहलोत बोले कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत है कि वह ऐसे समय में सभी मतभेद भूलाकर एकजुट हो जाती है. गरीब को इसलिए पूछा जाता है कि वह एक वोट का मालिक है. उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों को वोट का अधिकार कांग्रेस ने दिया. गहलोत ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि बीजेपी-आरएसएस वालों ने शहादत में एक अंगुली भी नहीं कटवाई. क्या हम हिन्दू नहीं हैं. गहलोत ने आरोप लगाया कि ये लोग गौ सेवा का नाटक करते हैं. हिन्दू-मुसलमान करके सत्ता में आ गए.

राजस्थान में जिलों का घमासान: अब गहलोत के मंत्री प्रताप सिंह बोले- जयपुर के 2 टुकड़े नहीं होने देंगे 

10-15 पहलवान तैयार करो जो जो बीजेपी के घुटने टिका सके
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मैं सीएम गहलोत से कहना चाहूंगा कि आप बड़े नेता हैं. लेकिन अब आप 10-15 पहलवान तैयार करो जो जो बीजेपी के घुटने टिका सके. मंत्री महेश जोशी ने कहा कि हम राजस्थान में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हमें 156 सीटों का टारगेट दिया है. कांग्रेस का हर कार्यकर्ता इस टारगेट को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेगा. जोशी बोले प्रदेश की जनता चाहती है कि अशोक गहलोत चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने.

Tags: Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan news, Rajasthan Politics

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें